Monday, December 6, 2021
HomeगैजेटEstonia में बर्फबारी के बाद पैदल चलने वालों का ऑटोमेटेड व्हीकल्स ने...

Estonia में बर्फबारी के बाद पैदल चलने वालों का ऑटोमेटेड व्हीकल्स ने रास्ता रोका


ट्रैफिक जाम अक्सर व्हीकल्स के लिए बनी सड़कों पर होते हैं। पैदल चलने वालों के लिए बने रास्ते पर ऑटोमेटेड कारों का फंसना हैरान करने वाला है क्योंकि इन कारों के लिए यह रास्ता नहीं होता। हालांकि, एस्टोनिया में कुछ ऐसा ही हुआ है। भारी बर्फबारी से पैदल चलने वाले लोगों के लिए बने रास्ते पर कई ऑटोमेटेड व्हीकल्स फंस गए। हालांकि, इसमें एक अंतर यह था कि ये बड़ी कारें या ट्रक नहीं थे बल्कि ये स्मॉल रोबोटिक कूरियर ट्रक थे जिनके लिए इस रास्ते पर पड़ी बर्फ से निकलना मुश्किल हो गया था। इसे देखने वाले लोग भी हैरत में थे क्योंकि उन्हें चलने का रास्ता नहीं मिल रहा था और वे इन कूरियर ट्रकों से जाम लगने का कारण समझ नहीं पा रहे थे।

एस्टोनिया की पार्लियामेंट ने 2017 में पैदल चलने के रास्तों पर डिलीवरी रोबोट्स को अनुमति देने का कानून पास किया था। अभी तक इन रोबोट्स को लेकर कोई मुश्किल नहीं हो रही थी लेकिन भारी बर्फबारी से यह साबित हो गया कि पैदल चलने के रास्तों पर इस तरह का एक्सपेरिमेंट ठीक नहीं है। ये ट्रक एस्टोनिया की राजधानी Tallinn में पैदल चलने के रास्ते पर फंसे हैं। एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो शेयर कर दिखाया है कि यह एक्सपेरिमेंट किस तरह नाकाम हुआ है। 

वीडियो में ऐसे सात रोबोटिक ट्रक फंसे दिख रहे हैं। इनमें से कुछ ने बर्फ के बीच से निकलने की कोशिश की लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। 21 सेकेंड के वीडियो को अभी तक दो लाख से अधिक व्यू और कई कमेंट मिल चुके हैं। ये रोबोट्स 6 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलते हैं। आसपास के रास्ते और स्थितियों की जानकारी लेने के लिए इनमें सेंसर और कैमरा लगे होते हैं। इन रोबोटिक कूरियर्स को इस्तेमाल करने का उद्देश्य डिलीवरी की कॉस्ट को कम करना था। हालांकि, एस्टोनिया में भारी बर्फबारी को ध्यान में नहीं रखने से इससे पैदल चलने वालों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

एस्टोनिया नई टेक्नोलॉजी को अपनाने से पीछे नहीं हटता। एस्टोनिया की जनसंख्या कम होने और प्रदूषण की समस्या नहीं होने के बावजूद एस्टोनिया की सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा दे रही है। कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए भी एस्टोनिया में कड़े नियम लागू किए गए हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • estonia
  • parliament
  • robotic
  • trucks
  • एस्टोनिया
  • ट्रक
  • पार्लियामेंट
  • रोबोटिक
RELATED ARTICLES

Croatia की सुपरमार्केट चेन भी लेगी क्रिप्‍टो पेमेंट, 9 cryptocurrency को जोड़ा

50MP कैमरा के साथ आएगा Realme 9i फोन! स्पेसिफिकेशन लीक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Best of CID (सीआईडी) – CID Saves A Mysterious Child – Full Episode

शादी के लिए लड़का देखने जा रहे हैं तो जरूर पूछें यह सवाल, ताकि भविष्य न हो खराब