Friday, January 21, 2022
HomeगैजेटEricsson ने Apple पर फ‍िर किया केस, रॉयल्‍टी का है विवाद

Ericsson ने Apple पर फ‍िर किया केस, रॉयल्‍टी का है विवाद


स्वीडन की एरिक्सन (Ericsson) ने ऐपल (Apple) के खिलाफ पेटेंट उल्लंघन के मुकदमे में एक और सेट दायर किया है। मामला आईफोन (iPhones) में 5G वायरलेस पेटेंट के उपयोग के लिए रॉयल्टी पेमेंट्स जुड़ा है। दोनों कंपनियों ने अमेरिका में पहले से एक-दूसरे पर मुकदमा किया हुआ है। रॉयटर्स के मुताबिक, दोनों कंपनियां के बीच साल 2015 में टेलीकॉम पेटेंट के लिए किए गए लाइसेंसिंग कॉन्‍ट्रैक्‍ट को रिन्‍यू करने की बातचीत विफल रही है। पहली बार अक्टूबर में एरिक्सन ने मुकदमा दायर किया। दावा किया कि ऐपल रॉयल्टी रेट्स में अनुचित तरीके से कटौती करने की कोशिश कर रही थी। वहीं, IPhone मेकर ऐपल ने दिसंबर में मुकदमा दायर किया। कहा कि एरिक्‍सन पेटेंट के रिन्‍यूएल के लिए अनुचित व्‍यवहार कर रही है। 

ऐपल के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि एरिक्सन ने पेटेंट लाइसेंसिंग एग्रीमेंट को रिन्‍यू करने के लिए उचित शर्तों पर बातचीत करने से इनकार कर दिया है। इसके बजाए वह ज्‍यादा रॉयल्टी के लिए दुनिया भर में ऐपल पर मुकदमा कर रही है। हम अदालत से सही कीमत तय करने में मदद करने के लिए कह रहे हैं। .

टेक कंपनियों के बीच पेटेंट मुकदमे आम हैं। एरिक्सन जैसी कंपनियां हरेक 5G हैंडसेट के लिए 2.50 डॉलर (लगभग 190 रुपये) से 5 डॉलर (लगभग 370 रुपये) तक चार्ज करती हैं।

वहीं, एरिक्‍सन का कहना है कि पिछला एग्रीमेंट खत्‍म हो गया है। हम नए लाइसेंस की शर्तों में समझौता नहीं कर पाए हैं, इसलिए ऐपल बिना लाइसेंस के हमारी तकनीक का उपयोग कर रही है।

याद रहे कि एरिक्‍सन अपने रिसर्च में हर साल लगभग 5 बिलियन डॉलर (लगभग 37,310 करोड़ रुपये) का निवेश करती है। कंपनी के पास 57 हजार से ज्‍यादा पेटेंट और रॉयल्टी का पोर्टफोलियो है। इससे कंपनी को एक तिहाई कमाई होती है। पिछले साल भी कई महीनों की अदालती लड़ाई के बाद एरिक्सन ने सैमसंग के साथ पेटेंट मुकदमों का निपटारा किया। इससे उसकी कमाई पर असर पड़ा। 

बीते कुछ महीनों में ऐपल कई मुकदमों का सामना कर रही है। पिछले साल दिसंबर में अमेरिका में हुए एक और मुकदमे में दावा किया गया है कि अब तक बनाए गई हरेक Apple वॉच के मॉडल में “अनसेफ डिफेक्‍ट” है। यह दावा विशेषरूप से इस तथ्‍य के साथ किया गया है कि फूलने वाली बैटरी को समायोजित करने के लिए ऐपल वॉच में इंटरनल स्‍पेस नहीं है। इस मामले में ऐपल वॉच पर सवाल उठाए गए हैं, जिन पर ऐपल को जवाब देना है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • 5g patent
  • 5g patent issue
  • 5जी पेटेंट
  • 5जी पेटेंट इशू
  • Apple
  • court case
  • ericson
  • ericson sued apple
  • एरिक्‍सन
  • एरिक्‍सन ऐपल
  • ऐपल
  • कोर्ट केस
Previous articleHair Care TIPS: सिर में लगाएं ये चीजें, बालों का रूखापन होगा दूर, हेयर हो जाएंगे मुलायम और मजबूत
Next articleTraffic Challan New Rule : कार चलाते वक्त फोन पर बात कर रहे हैं तो नहीं कटेगा चालान, जानें क्या हैं ट्रैफिक रूल्‍स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Mystery Dinosaur Egg! Mila and Morphle find the egg's dinosaur mother! Morphle episodes for kids!

Hotstar Specials The Great Indian Murder | Official Trailer | February 4th | DisneyPlus Hotstar