Thursday, December 30, 2021
HomeखेलEPL 2021-22: ईपीएल खिताब जीतने की दौड़ में काफी आगे निकली मैनचेस्टर...

EPL 2021-22: ईपीएल खिताब जीतने की दौड़ में काफी आगे निकली मैनचेस्टर सिटी


Image Source : GETTY
ब्रेंटफोर्ड के साथ मैच के दौरान फिल फोडन

Highlights

  • मैनचेस्टर सिटी ने ब्रेंटफोर्ड को हराकर EPL खिताब जीतने की ओर बड़ा कदम बढाया
  • सिटी के लिए युवा फिल फोडन ने मैच का एकमात्र गोल किया
  • चेल्सी ने स्टॉपेज टाइम में गोल गंवाकर ब्राइटन से 1-1 से ड्रॉ खेला

मैनचेस्टर सिटी ने ब्रेंटफोर्ड को 1-0 से हराकर प्रीमियर लीग फुटबॉल खिताब जीतने की ओर बड़ा कदम बढा दिया। सिटी के लिए युवा फिल फोडन ने मैच का एकमात्र गोल किया।  सिटी के अब 20 मैचों में 50 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज चेल्सी से आठ अंक आगे हो गई है।

वहीं खिताब की दौड़ में दूसरे स्थान पर काबिज चेल्सी ने स्टॉपेज टाइम में गोल गंवाकर ब्राइटन से 1-1 से ड्रॉ खेला। चेल्सी को रोमेलू लूकाकु ने गोल कर बढ़त दिलाई। लेकिन स्टॉपेज टाइम में ब्राइटन के डैनी वेलबेक ने बेहतरीन गोल कर मैच को ड्रॉ करा लिया।  इससे पहले खिताब की एक अन्य दावेदार लिवरपूल को लीसेस्टर ने 1-0 से हरा दिया था। चेल्सी अब दूसरे और लिवरपूल तीसरे स्थान पर है और दोनों का रविवार को सामना होना है। चेल्सी ने पिछले चार लीग मैचों में तीसरा ड्रॉ खेला। वहीं, लिवरपूल का एक मैच बाकी है लेकिन उसके स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह और सादियो माने अफ्रीकी कप आफ नेशंस खेलने अपने देश जा रहे हैं ।





Source link

  • Tags
  • Cricket Hindi News
  • EPL 2021-22
  • EPL title
  • Manchester City
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular