Tuesday, December 14, 2021
HomeखेलEPL: कोरोना संक्रमण के मामले बढने से मैनचेस्टर यूनाइटेड और ब्रेंटफोर्ड का...

EPL: कोरोना संक्रमण के मामले बढने से मैनचेस्टर यूनाइटेड और ब्रेंटफोर्ड का मैच स्थगित


Image Source : GETTY IMAGES
EPL: Manchester United and Brentford match postponed due to increase in cases of corona infection

Highlights

  • कोरोना संक्रमण के मामले बढने के कारण मैनचेस्टर युनाइटेड और ब्रेंटफोर्ड के बीच होने वाला मैच स्थगित
  • रविवार तक 3805 खिलाड़ियों और क्लब स्टाफ की जांच के बाद 42 मामले सामने आये
  • नॉर्विच पर 1-0 से जीत के बाद युनाइटेड के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ पॉजिटिव पाये गए

इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले बढने के कारण मैनचेस्टर युनाइटेड और ब्रेंटफोर्ड के बीच होने वाला मैच स्थगित कर दिया गया है। पिछले तीन दिन में यह दूसरा मैच है जो कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित किया गया है। रविवार तक 3805 खिलाड़ियों और क्लब स्टाफ की जांच के बाद 42 मामले सामने आये थे यानी पिछले सात दिन में 12 मामले और बढ गए हैं।

ISL : हैदराबाद ने नार्थईस्ट यूनाईटेड को 5-1 से दी करारी शिकस्त

इससे पहले नॉर्विच पर 1-0 से जीत के बाद युनाइटेड के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ पॉजिटिव पाये गए थे। प्रीमियर लीग बोर्ड ने इस वजह से मंगलवार का मैच स्थगित करने की युनाइटेड की गुजारिश मान ली। इससे पहले टोटेनहम और ब्राइटन के बीच रविवार का मैच भी स्थगित कर दिया गया था क्योंकि कम से कम आठ खिलाड़ी पॉजिटिव पाये गए थे। नॉर्विच और एस्टोन विला टीमों में भी संक्रमण के मामले पाये गए हैं। ब्रिटेन में ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले बढने के कारण कोरोना महामारी से जुड़े कुछ प्रतिबंध फिर लगा दिये गए हैं जिनमें मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाये रखना शामिल है। 





Source link

Previous articleदेश में नए कोरोना वेरियेंट ओमिक्रॉन की दस्तक, जानिए क्या कहता है ज्योतिष?
Next articleTop 5 South Psychopath Serial Killer Movies In Hindi On Youtube|Murder Mystery Thrillers|Psycho 2020
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular