EPL: Watford and Burnley match canceled due to Corona infection
Highlights
- कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद वाटफोर्ड का बर्नली के खिलाफ प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच रद्द
- पिछले चार दिन में इंग्लिश प्रीमियर लीग का तीसरा मैच रद्द हुआ
- प्रीमियर लीग ने टोटेनहम के खिलाफ गुरूवार का मैच स्थगित करने की लीसेस्टर की अपील ठुकरा दी
कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद वाटफोर्ड का बर्नली के खिलाफ प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच रद्द हो गया है। यह मैच शुरू से तीन घंटे से भी कम समय पहले रद्द कर दिया गया। पिछले चार दिन में इंग्लिश प्रीमियर लीग का तीसरा मैच रद्द हुआ है। प्रीमियर लीग ने बुधवार को कहा ,‘‘ वाटफोर्ड टीम में कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर यह फैसला लिया गया । क्लब के पास उतारने के लिये पूरी टीम ही नहीं थी ।’’
उधर प्रीमियर लीग ने टोटेनहम के खिलाफ गुरूवार का मैच स्थगित करने की लीसेस्टर की अपील ठुकरा दी। लीसेस्टर के नौ खिलाड़ी कोरोना संबंधी मसलों और चोटों के कारण बाहर है। लीस्टर को अब ये मुकाबला अपने दोयम दर्जे की टीम के साथ खेलना होगा।