England vs South Africa Live Score, T20 World Cup
नमस्कार। इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ICC T20 वर्ल्ड कप के 39वें मुकाबले में आज एक-दूसरे का सामना कर रही है। इस मुकाबले में इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड की टीम में मिल्स की जगह मार्क वुड को जगह दी गई है। वहीं, साउथ अफ़्रीका की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस मैच में दोनों टीमों की नजरें सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की चुनौती होगी। इंग्लैंड की टीम ने अब तब अपने चारों मुकाबले जीते हैं और +3.183 के नेट रन रेट के कारण उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। दक्षिण अफ्रीका की टीम चार मैचों में 6 अंक के साथ ग्रुप में तीसरे स्थान पर है।
प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉस बटलर (विकेटकीपर), डाविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, ओएन मॉर्गन, लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, मार्क वुड
साउथ अफ़्रीका : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, रासी वान दर दुसें, तेम्बा बवूमा (कप्तान), एडन मारक्रम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, अनरिख़ नॉर्खिये, तबरेज़ शम्सी