ब्रिजटाउन. मेजबान वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (WI vs ENG 2nd Test) में शनिवार को चौथे दिन जबरदस्त बल्लेबाजी की. कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (160) और जर्मेन ब्लैकवुड (102) की शतकीय पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 411 रन बनाए. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने बिना विकेट खोए 40 रन बना लिए हैंकेनसिंग्टन ओवल की सपाट पिच पर इस टेस्ट में 4 दिन के खेल बाद सिर्फ 19 विकेट गिरे हैं और यह मैच भी सीरीज के पहले मुकाबले की तरह ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है.
चौथे दिन का आकर्षण वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रेथवेट की पारी रही. उन्होंने इस टेस्ट मैच को बचाने के लिए 489 गेंदें खेली. इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना डाला. बतौर ब्रायन लारा के बाद एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड अब ब्रेथवेट के नाम हो गया है. उन्होंने कार्ल हूपर, क्रिस गेल और जिम्मी एडम्स को पीछे छोड़ा.
एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले वेस्टइंडीज के कप्तान
गेंद खिलाड़ी साल
582 ब्रायन लारा 2004
489 क्रेग ब्रेथवेट 2022
402 कार्ल हूपर 2002
396 क्रिस गेल 2008
372 जिम्मी एडम्स 2000
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Brian Lara, England, West indies