ENG v BAN T20 World Cup
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 के 20वें मुकाबले में आज बांग्लादेश का सामना कर रही है। अबु धाबी में खेले जाने वाले इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में इयोन मोर्गन टीम की नजरें बांग्लादेश को पटखनी देते हुए टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर टिकी होंगी। वहीं, बांग्लादेश उलटफेर करने के इरादे से मैदान में उतरेगी क्योंकि उसे श्रीलंका के हाथों पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जोस बटलर (W), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (C), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन) : मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफ़िकुर रहीम, महमुदउल्लाह (कप्तान), अफ़ीफ़ हुसैन, नुरुल हसन (विकेटकीपर), महेदी हसन, नासुम अहमद, शोरिफ़ुल इस्लाम, मुस्तफ़िज़ुर रहमान।