एलन मस्क (Elon Musk) आजकल अपने नए-नए ट्वीट्स को लेकर काफी चर्चा में है. इसी बीच मस्क एक बार फिर वे चर्चा में गए, जब उन्होंने रविवार को ट्विटर (Twitter) पर एक पोल शेयर किया. ये पोल किसी मामूली पोल की ही तरह था, लेकिन ये चर्चाओं में इसलिए था, क्योंकि इसमें दिए गए ऑप्शंस कुछ अलग ही थे. ट्विटर के सबसे बड़े शेयर होल्डर एलन मस्क ने पोल में यूजर्स से पूछा कि क्या उन्हें इस Twitter के नाम से ‘W’ हटा देना चाहिए?
मगर इसमें उन्होंने जो ऑप्शंस दिए वो थे- ‘yes’ या ‘ofcourse.’ मतलब ये कि पोल में हिस्सा लेने वाले ट्विटर यूज़र्स को ‘हां’ और ‘बिल्कुल’ दो ऑप्शन में से किसी एक को चुनना था. ये खबर लिखे जाने तक, इस पोल पर पांच लाख 51 हजार से ज्यादा वोट दिए जा चुके थे.
एक एक्टिव ट्विटर यूज़र और आलोचक एलन मस्क ने 4 अप्रैल को एक सर्वे शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स से था कि क्या वे ट्विटर पर एक एडिट बटन का फीचर चाहते हैं. भारी संख्या में लोगों (75%) ने ‘yes’ के लिए वोट किया.
फोटो: Twitter/Elon Musk.
वहीं ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल और फाउंडर्स जैक डोर्सी ने घोषणा की कि टेक अरबपति ट्विटर के बोर्ड में शामिल हो गए हैं. उनकी एंट्री के बाद ट्विटर प्लेटफॉर्म में कई तरह के बदलावों की अटकलों को जन्म दिया. ये वह बदलाव हैं, जिन्हें मस्क माइक्रोब्लॉगिंग साइट के काम करने के तरीके में कर सकते हैं. 50 साल के टेस्ला के CEO ने खुद उन ‘महत्वपूर्ण बदलावों’ के बारे में बात की थी, जो वह करने के लिए उत्सुक हैं.
रविवार को एक साथ कई ट्वीट्स में मस्क ट्विटर ब्लू के लिए कुछ सुझाव लेकर आए. इसमें उन्होंने एक पेमेंट मासिक सब्सक्रिप्शन, जिसके जरिए प्रीमियम फीचर्स और कस्टमाइजेशन का एक्सेस मिल सकता है. एलन मस्क ने इससे पहले एक और पोल शेयर किया था, जिसमें उन्होंने पूछा क्या ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय को बेघर लोगों के लिए एक शेल्ट में बदल दिया जाए, क्योंकि यहां कोई भी दिखाई नहीं देता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |