Twitter Blue को बीते साल जून में पेश किया गया था जो कि एक मंथली सर्विस है। यह वर्तमान में यूएस, न्यूजीलैंड, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध है। इस सर्विस के तौर पर ट्विटर ग्राहकों को उनकी टाइमलाइन से ऐड्स से छुटाकारा देता है, 20 सेकंड की समय सीमा के अंदर ट्वीट एडिट करने और एक ट्वीट को पूरी तरह से अनडू करने के साथ कई अन्य प्रीमियम सर्विस प्रदान करता है।
एलन मस्क अपने 81.3 मिलियन फॉलोअर्स को ट्विटर पर अपडेट देखना चाहते हैं। इसी बीच एलन मस्क ने ट्वीट किया कि ट्विटर ब्लू द्वारा दी जाने वाली स्पेशल सर्विस के लिए पेमेंट करने वाले यूजर्स को ‘पब्लिक फिगर’ और ‘ऑफिशियल अकाउंट’ चेकमार्क से साइड-लाइन बॉट्स से अलग ऑथेंटिकेशन चेकमार्क प्राप्त करना होगा।
उसी में आगे एनल मस्क ने कहा कि ट्विटर ब्लू फीस स्थानीय करेंसी के अनुपात में होनी चाहिए और ऑप्शन के तौर पर Dogecoin का इस्तेमाल किया जा सकता है। एलन मस्क ने पहले Dogecoin को लोगों की क्रिप्टो के तौर पर देखा। एक सर्वे का हवाला देते हुए दावा किया कि यूएस में करीब 33 प्रतिशत क्रिप्टोकरेंसी मालिकों के पास Dogecoin है।
गैजेट्स 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के मुताबिक वर्तमान में Dogecoin की कीमत 0.15 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 11 रुपये है जो कि छोटे निवेशकों के लिए खरीदने में आसान है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।