इन डिवेलपर्स ने एक ब्लॉग पोस्ट में यह भी कहा है कि एक RadioDoge Regional Hub बनाया गया है जो इस नई टेक्नोलॉजी के लिए टेस्टिंग करेगा। इसके प्रोटोटाइप में एक वायर एंटीना और एक पेड़ शामिल है। उन्होंने बताया, “RadioDoge कम लागत वाली और विश्वसनीय रेडियो टेक्नोलॉजी के साथ ग्लोबल स्टारलिंक सैटेलाइट नेटवर्क को मिलाकर ऐसे लोगों तक Dogecoin को पहुंचाना चाहता है जो इंटरनेट के दायरे से बाहर हैं।” उनका कहना था कि इस तरह की पहली ट्रांजैक्शन अमेरिका के कोलोराडो में मौजूद HF रेडियो से 150 से अधिक मील की दूरी पर Regional Hub में ट्रांसमिट की जाएगी।
Regional Hub से ट्रांजैक्शंस को स्टारलिंक सैटेलाइट के इस्तेमाल से Dogecoin टेस्टनेट पर भेजा जाएगा। RadioDoge के अलावा फाउंडेशन कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही है जिनसे Dogecoin की लोकप्रियता बढ़ सकती है। हालांकि, फाउंडेशन ने यह नहीं बताया है कि RadioDoge की कब तक शुरुआत हो सकती है।
पिछले वर्ष DOGE की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी थी लेकिन इस वर्ष की शुरुआत से इस पर प्रेशर है। इसका प्राइस काफी गिर चुका है। इससे यह क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टॉप 10 से बाहर है। हालांकि, अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार मेकर टेस्ला और SpaceX के प्रमुख एलन मस्क का DOGE को समर्थन मिलता रहता है। इस क्रिप्टोकरेंसी को लेकर मस्क की ओर से किए गए ट्वीट्स का इसके प्राइस पर भी असर होता है। DOGE को एक अन्य मीम कॉइन शिबा इनु से कड़ी टक्कर मिल रही है। शिबा इनु को दो वर्ष पहले क्रिएट किया गया था और इसकी लोकप्रियता पिछले कुछ महीनों में तेजी से बढ़ी है। SHIB से जुड़ी टीम मेटावर्स सहित कुछ प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही है। इसमें शिबा इनु के Metaverse पर एक लाख से अधिक वर्चुअल प्लॉट्स की बिक्री शामिल है।इन मेटावर्स प्लॉट्स का प्राइस 0.2 से 1 ETH के बीच है। शुरुआत में 36,431 प्लॉट्स अनलॉक किए जाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।