Forbes के मुताबिक, शेयर मार्केट के साल के पहले दिन Tesla का शेयर 13.5% बढ़कर 1,199.78 डॉलर हो गया। मस्क के पास टेस्ला के कुल शेयर का लगभग 15.6% हिस्सा है। बीते रविवार को, इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने घोषणा की थी कि कंपनी ने एक्सपर्ट्स के अनुमानों को पछाड़ते हुए 2021 में 936,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों की डिलीवरी की। इसी के साथ दिसंबर 2021 के अपने ऑल-टाइम हाई से नीचे गिरने के बाद, कंपनी की कुल मार्केट कैप वापस $1 ट्रिलियन के निशान के पार पहुंच गई है।
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, Tesla के CEO की दौलत 304 अरब डॉलर (22.65 लाख करोड़ रुपये) है, और इसी के साथ वर्तमान में सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में अपना नाम टॉप पर रखा है। पिछले साल एलन मस्क की कुल संपत्ति 340 अरब डॉलर (25.33 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गई थी। उस दौरान उन्होंने अमेज़न के जेफ बेजोस को पीछे छोड़ा था। वर्तमान में जेफ बेजोस एलन मस्क से 108 अरब डॉलर पीछे हैं। बेजोस के पास वर्तमान में 196 अरब डॉलर की संपत्ति है।
मस्क की EV कंपनी ने 2021 में दुनिया भर में अपनी डिलीवरी को दोगुना करके लगभग एक मिलियन यूनिट कर दिया है। कंपनी ने पिछले साल की आखिरी तिमाही में 3 लाख यूनिट्स की डिलीवरी की थी, जिसमें से Tesla Model 3 और Model Y की मिलाकर कुल 911,208 यूनिट्स बिकी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।