Sunday, December 5, 2021
HomeगैजेटElon Musk के ट्वीट से पता चला क्यों उनका फेवरेट क्रिप्टो टोकन...

Elon Musk के ट्वीट से पता चला क्यों उनका फेवरेट क्रिप्टो टोकन है Dogecoin


Ethereum पर अधिक ट्रांजैक्शन फीस के बारे में एक ट्वीट के जवाब में Tesla के हेड Elon Musk ने सिर्फ “Dooooge” कहा। इससे उनके इस फेवरेट क्रिप्टो को लेकर दिलचस्पी दोबारा बढ़ी है। इसके साथ ही यह भी संकेत मिल रहा है कि कैसे इसका इस्तेमाल डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) तक लोगों का एक्सेस बढ़ाने के लिए किया जा सकता है। Musk ने कई बार अपने ट्विटर हैंडल से क्रिप्टो इनवेस्टर्स को सुझाव दिए हैं। इससे पहले भी वे मीम टोकन Dogecoin के बारे में ट्वीट करते रहे हैं। 

DeFi सिस्टम्स का उद्देश्य बैंकों के नियंत्रण वाली फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए एक ऑटोनॉमस और डीसेंट्रलाइज्ड ऑप्शन उपलब्ध कराना है। अधिकतर DeFi एप्लिकेशंस Ethereum ब्लॉकचेन पर बेस्ड हैं, जिसमें ट्रांजैक्शन फीस अधिक है और इसका कारण प्रत्येक Ether (ETH) टोकन की कॉस्ट है। CoinDesk ने स्मॉल इनवेस्टर्स के लिए DeFi का इस्तेमाल महंगा होने के बारे में एक रिपोर्ट दी है। इसके जवाब में Musk ने केवल एक शब्द के जवाब में ट्वीट किया “Dooooge”, जो उनके फेवरेट क्रिप्टो टोकन Dogecoin की ओर इशारा करता है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि Dogecoin की ट्रांजैक्शन फीस कम है। यह प्रति ट्रांजैक्शन लगभग 0.65 डॉलर की है। यह एक बड़ा कारण है कि Musk ने अक्टूबर में Dogecoin को “लोगों का क्रिप्टो” कहा था। हालांकि, उनका यह भी मानना है कि Dogecoin के लिए ट्रांजैक्शन फीस और कम होनी चाहिए। इससे इसका इस्तेमाल मूवी टिकट खरीदने जैसे भुगतान के लिए किया जा सकेगा। Ethereum ब्लॉकचेन पर प्रत्येक ट्रांजैक्शन के लिए कंप्यूटेशनल रिसोर्सेज की जरूरत होती है और इस वजह से एक ट्रांजैक्शन या “गैस” फीस ली जाती है। गैस के प्राइसेज “gwei” में होते हैं, जो Ethereum का एक डिनॉमिनेशन है। प्रत्येक gwei 0.000000001 Ether के बराबर है।

Ethereum का कहना है कि गैस फीस से नेटवर्क को ऐसे बुरे लोगों से सुरक्षित रखने में मदद मिलती है जो स्पैम फैला सकते हैं। Ethereum ब्लॉकचेन पर गैस फीस अधिक होने का कारण इस ब्लॉकचेन नेटवर्क की लोकप्रियता है। हालांकि, अधिक फीस  के कारण बहुत से लोगों को परेशानी भी हो रही है। 

पिछले महीने बीयर कंपनी Budweiser ने Ethereum पर बने नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) का एक कलेक्शन लॉन्च किया था। इसे खरीदने के लिए 75 डॉलर की गैस फीस चुकानी थी। इस पर बहुत से लोगों ने नाराजगी जताई थी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular