Multiple e-Sim in one Phone: पुराने समय में लोग दो सिम (Dual Sim) इस्तेमाल करने के लिए दो-दो फोन्स रखते थे. लेकिन अब अधिकतर स्मार्टफोन्स डुअल सिम वाले हैं. वहीं, एप्पल आईफोन ने एक कदम आगे जाते हुए ई-सिम की सुविधा दी, जो बाद में सैमसंग, गूगल और मोटोरोला डिवाइस में भी मिलने लगी. iOS 12.1 या उससे बाद वाले ओएस पर काम करने वाले सभी आईफोन एक फिजिकल सिम के साथ ई-सिम भी सपोर्ट करते हैं. यहां हम आपको बताने वाले हैं कि ई-सिम क्या होता (What is e-Sim) है और कैसे ई-सिम के जरिए आप एक ही फोन में 5 फोन नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या होता है e-Sim
E-SIM का पूरा नाम Embedded Subscriber Identity Module होता है. ई-सिम मोबाइल फोन में लगने वाला वर्चुअल सिम होता है. यह एक फिजिकल सिम कार्ड की तरह नहीं होता है. हालांकि सुविधाएं उससे कम नहीं होतीं. अगर आप एक ई-सिम खरीदते हैं तो फोन और मैसेज समेत, सभी काम कर पाएंगे, लेकिन आपको इसे फोन में नहीं डालना होगा. इसे टेलीकॉम कंपनी के जरिए ओवर-द-एयर (OTA) एक्टिवेट करती है.
ई-सिम का सबसे बड़ा फायदा है कि अगर आप अपनी सिम कंपनी (टेलीकॉम ऑपरेटर) बदलते हैं तो आपको सिम कार्ड नहीं बदलना होगा. इसके साथ ही फोन टूट जाने या भीग जाने की स्थिति में यह सिम प्रभावित नहीं होता. कुल मिलाकर, इसके डैमेज होने का डर नहीं रहता.
Best Camera Phone: वीवो फोन से पीछे रहे गया iPhone 13 Camera, रिजल्ट देख हर कोई हैरान
एक फोन में कैसे चलाएं 5 नंबर
आप ई-सिम सपोर्ट करने वाले डिवाइसेस, खासतौर पर आईफोन्स में एक साथ कई ई-सिम चला सकते हैं. उदाहरण के लिए, फिजिकल स्लॉट में आप एक सिम इस्तेमाल कर सकते हैं, वहीं दूसरे वर्चुअल ई-सिम स्लॉट में आप मल्टीपल ई-सिम (भारत में Jio यह सुविधा सपोर्ट करती है) जोड़ सकते हैं. हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि एक समय पर एक ही ई-सिम काम करेगा, जिसे आप जब चाहें स्विच कर सकते हैं.
जियो वेबसाइट के मुताबिक, “आपके एक डिवाइस में कई eSIM प्रोफाइल बना सकते हैं, लेकिन एक डिवाइस में 3 eSIM प्रोफाइल होने की सलाह दी जाती है. हालांकि किसी भी समय केवल 1 eSIM प्रोफ़ाइल सक्रिय होगी.”
दरअसल, फोन में ई-सिम का इस्तेमाल करने के लिए आपको Settings में जाकर मोबाइल प्लान जोड़ना (Add mobile plan) होता है. इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर भेजे गए QR code को स्कैन करके आप सिम इस्तेमाल कर पाते हैं. आप एक फोन में मल्टिपल ई-सिम मोबाइल प्लान तक जोड़ सकते हैं. T-Mobile (अमेरिकन टेलीकॉम कंपनी) के मुताबिक आप एक बार में 10 ई-सिम प्रोफाइल तक जोड़ सकते हैं.