नई दिल्ली. रोड पर बाइक या कार चलाते वक्त ट्रैफिक नियम टूटने पर आपके व्हीकल आपका चालान कट जाता है. कई बार इसकी जानकारी आपको लग जाती है तो, कई बार ई-चालान कट जाने के बाद भी पता नहीं चल पाता. हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह पता कर सकते हैं कि आपके व्हीकल चालान कटा या नहीं? आप घर बैठे अपने ई-चालान को कैसे भर सकते हैं? अगर ई-चालान नहीं भरा तो क्या होगा?
अक्सर चालान कटने की सूचना हमें बाइक रजिस्ट्रेशन के साथ रजिस्टर्ड नंबर पर एसएमएस से मिल जाती है. कई बार नंबर बदलने, नंबर बंद होने या तकनीकी कारणों से ये मैसेज नहीं आता. ऐसे में आप कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर E-Challan स्टेटस पता कर सकते हैं.
कैसे पता करें चालान कटा या नहीं
सबसे पहले आप echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. अब वेबसाइट पर मौजूद चेक चालान स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें. आपको स्क्रीन पर चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) के ऑप्शन दिखाई देगा. यहां पर आपको वाहन नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आपको यहां अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा. ‘Get Detail’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर आपको पता चल जाएगा कि आपका चालान कटा है या नहीं.
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कार खरीदें या CNG? जानिए दोनों में से क्या है बेहतर, क्या-क्या हैं नुकसान
घर बैठे इस तरह भर सकते हैं चालान
ई-चालान भरने के दो तरीके हैं. आप ट्रैफिक पुलिस के ऑफिस जाकर भी ई-चालान भर सकते हैं. या फिर आप ऑनलाइन भी ई-चालान का भुगतान कर सकते हैं. अगर रेड लाइट, अधिक स्पीड, हेलमेट न पहनने और बिना ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के ड्राइविंग करने के कारण आपका ई-चालान कट गया है तो आप उसे आसानी से ऑनलाइन भर दें.
Paytm से ऐसे भरें चालान
यदि आप Paytm ऐप का यूज करते हैं तो उससे ई-चालान भर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले ऐप ओपन करें। फिर Recharge & Pay Bills पर क्लिक कर दें. अब स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं और Challan पर क्लिक करें. फिर Traffic Authority सेलेक्ट कर लें.
यहां पर आप Challan Number/Challan ID, व्हीकल नंबर आदि डालकर आसानी से इसका भुगतान कर सकते हैं. अगर आप Paytm यूज नहीं करते हैं तो आप E-Challan – Digital Traffic/Transport Enforcement solution website की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी चालान भर सकते हैं. इसके लिए आपके पास चालान नंबर आदि डिटेल होनी चाहिए.
ई-चालान भरने पर क्या होगा?
एक कॉन्स्टेबल आपके रजिस्टर्ड पते पर आएगा और आपसे चालान जमा करने को कहेगा. अब मान लीजिए आप उसे पते पर नहीं मिलते या आपका पता बदल चुका है और किसी भी तरह चालान जमा नहीं हो पाया तो आपको दूसरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. अगर चालान का भुगतान नहीं किया गया तो आपको दोषी माना जाएगा और कोर्ट का समन आएगा. कोर्ट में आपको कानून तोड़ने को दोषी मानते हुए स्पष्टीकरण देना होगा. अगर कोई व्यक्ति इतने पर भी चालान नहीं भरता या कोर्ट में उपस्थित नहीं होता तो उसका न सिर्फ लाइसेंस कैंसिल होगा बल्कि गाड़ी भी सीज हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Automobile, Car Bike News, E Challan