Wednesday, December 29, 2021
Homeटेक्नोलॉजीe-challan से जुड़े हर सवाल का जवाब: कैसे पता करें चलान कटा...

e-challan से जुड़े हर सवाल का जवाब: कैसे पता करें चलान कटा या नहीं, घर बैठे कैसे भरें भुगतान और नहीं भरा तो तो क्या होगा?


नई दिल्ली. रोड पर बाइक या कार चलाते वक्त ट्रैफिक नियम टूटने पर आपके व्हीकल आपका चालान कट जाता है. कई बार इसकी जानकारी आपको लग जाती है तो, कई बार ई-चालान कट जाने के बाद भी पता नहीं चल पाता. हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह पता कर सकते हैं कि आपके व्हीकल चालान कटा या नहीं? आप घर बैठे अपने ई-चालान को कैसे भर सकते हैं? अगर ई-चालान नहीं भरा तो क्या होगा?

अक्सर चालान कटने की सूचना हमें बाइक रजिस्ट्रेशन के साथ रजिस्टर्ड नंबर पर एसएमएस से मिल जाती है. कई बार नंबर बदलने, नंबर बंद होने या तकनीकी कारणों से ये मैसेज नहीं आता. ऐसे में आप कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर E-Challan स्टेटस पता कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- खो गई है कार की RC? घर बैठे आसानी से ऐसे बनवाएं गाड़ी का डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

कैसे पता करें चालान कटा या नहीं
सबसे पहले आप echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. अब वेबसाइट पर मौजूद चेक चालान स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें. आपको स्क्रीन पर चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) के ऑप्शन दिखाई देगा. यहां पर आपको वाहन नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आपको यहां अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा. ‘Get Detail’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर आपको पता चल जाएगा कि आपका चालान कटा है या नहीं.

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कार खरीदें या CNG? जानिए दोनों में से क्या है बेहतर, क्या-क्या हैं नुकसान

घर बैठे इस तरह भर सकते हैं चालान
ई-चालान भरने के दो तरीके हैं. आप ट्रैफिक पुलिस के ऑफिस जाकर भी ई-चालान भर सकते हैं. या फिर आप ऑनलाइन भी ई-चालान का भुगतान कर सकते हैं. अगर रेड लाइट, अधिक स्पीड, हेलमेट न पहनने और बिना ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के ड्राइविंग करने के कारण आपका ई-चालान कट गया है तो आप उसे आसानी से ऑनलाइन भर दें.

ये भी पढ़ें- 2021 में इन भारतीय कारों ने पास किया Global क्रैश टेस्ट, जानिए आपकी कार को मिली कितनी रैटिंग

Paytm से ऐसे भरें चालान
यदि आप Paytm ऐप का यूज करते हैं तो उससे ई-चालान भर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले ऐप ओपन करें। फिर Recharge & Pay Bills पर क्लिक कर दें. अब स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं और Challan पर क्लिक करें. फिर Traffic Authority सेलेक्ट कर लें.
यहां पर आप Challan Number/Challan ID, व्हीकल नंबर आदि डालकर आसानी से इसका भुगतान कर सकते हैं. अगर आप Paytm यूज नहीं करते हैं तो आप E-Challan – Digital Traffic/Transport Enforcement solution website की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी चालान भर सकते हैं. इसके लिए आपके पास चालान नंबर आदि डिटेल होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- नए साल का तोहफा, ये भारतीय कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए कर्मचारियों को देगी 3 लाख रुपये

ई-चालान भरने पर क्या होगा?
एक कॉन्स्टेबल आपके रजिस्टर्ड पते पर आएगा और आपसे चालान जमा करने को कहेगा. अब मान लीजिए आप उसे पते पर नहीं मिलते या आपका पता बदल चुका है और किसी भी तरह चालान जमा नहीं हो पाया तो आपको दूसरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. अगर चालान का भुगतान नहीं किया गया तो आपको दोषी माना जाएगा और कोर्ट का समन आएगा. कोर्ट में आपको कानून तोड़ने को दोषी मानते हुए स्पष्टीकरण देना होगा. अगर कोई व्यक्ति इतने पर भी चालान नहीं भरता या कोर्ट में उपस्थित नहीं होता तो उसका न सिर्फ लाइसेंस कैंसिल होगा बल्कि गाड़ी भी सीज हो सकती है.

Tags: Auto News, Automobile, Car Bike News, E Challan



Source link

  • Tags
  • e-challan receipt
  • e-challan कैसे भरें
  • e-challan नहीं भरने पर क्या होगा
  • E-challans
  • new motor vehicle act 2019
  • Nitin Gadkari
  • Traffic police
  • घर बैठे चालान कैसे भरें
  • चालान
  • ट्रैफिक नियम
  • नितिन गडकरी
Previous articleभारत की स्मार्टफोन इंडस्ट्री 2022 में करेगी 20 करोड़ शिपमेंट का आंकड़ा पार!
Next articleसाल 2021 भारतीय फुटबॉल टीम के लिए रहा बेमिसाल
RELATED ARTICLES

इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए 300 करोड़ की लागत से प्लांट लगाएगा Bajaj, जानिए क्या होगी इसकी खास बात

New Year पर गाड़ी में किए ये काम तो जा सकते हैं जेल, देना पड़ेगा 15 हजार का जुर्माना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular