Monday, January 17, 2022
HomeगैजेटDxOMark Ranking: कैमरे के लिहाज से iPhone 13 को मात देता है...

DxOMark Ranking: कैमरे के लिहाज से iPhone 13 को मात देता है Vivo X70 Pro


Vivo X70 Pro स्मार्टफोन ने DxOMark कैमरा टेस्ट में iPhone 13 को पीछे छोड़ दिया है, जिसे इस लिस्ट में 12वां स्थान मिला है। वीवो एक्स70 प्रो फोन का कैमरा स्कोर Vivo X50 Pro+ के समान है और Vivo X60 Pro+ से ज्यादा है। वहीं, इस सीरीज़ के टॉप-ऑफ-द-लाइन Vivo X70 Pro+ स्मार्टफोन को इस लिस्ट में 8वां स्थान मिला है, जिसने Asus Smartphone for Snapdragon Insiders, Xiaomi Mi 10 Ultra और Google Pixel 6 जैसे स्मार्टफोन को लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है। वहीं, इस लिस्ट में Google Pixel 6 Pro, Huawei Mate 40 Pro और iPhone 13 Pro जैस फोन आगे हैं।

DxOMark कैमरा टेस्ट द्वारा रिलीज़ की गई रैंकिंग के मुताबिक, Vivo X70 Pro स्मार्टफोन को कैमरा टेस्ट में ओवरऑल 131 प्वाइंट्स प्राप्त हुए हैं, जो कि Vivo X50 Pro+ स्कोर के समान है। वीवो एक्स70 प्रो को 139 फोटो स्कोर मिले हैं और वीडियो स्कोर 111 है। iPhone 13 से इसकी तुलना करें, तो इस फोन को 138 फोटो स्कोर और 117 वीडियो स्कोर के साथ ओवरऑल 130 प्वाइंट्स मिले हैं। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं, इसका Exynos चीनी वर्ज़न भी मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ कंपनी की Ultra Sensing Gimbal technology मौजूद है। इसके अलावा, 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 12 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

DxOMark के अनुसार, Vivo X70 Pro कैमरा खासियतों की बात करें, तो इसमें लो लाइट में एक्यूरेट एक्सपोजर, वाइड डायनेमिक रेंज, लो लाइट में शानदार डिटेल्स, एक्यूरेट ऑटोफोकस और इफेक्टिव वीडियो स्टेब्लाइज़ेशन आदि शामिल हैं। वीवो एक्स 70 प्रो फोन में iPhone 13 और iPhone 13 mini की तुलना में शानदार कैमरा क्वालिटी मिलती है। वहीं Oppo Find X3 Pro, Huawei P40 Pro और Google Pixel 6 फोन DxOMark रेटिंग में वीवो से आगे हैं।

Vivo X70 Pro+ स्मार्टफोन की बात करें, तो यह DxOMark रैंकिंग में टॉप 10 में स्थित है। इस फोन को ओवरऑल 135 प्वाइंट्स प्राप्त हुए हैं, जो कि  139 फोटो स्कोर और वीडियो स्कोर 115 के साथ स्थित है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अलट्रा-वाइड एंगल, जो कि गिम्बल सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

 



Source link

  • Tags
  • vivo
  • Vivo X70 Pro
  • Vivo X70 Pro Plus
  • vivo x70 pro plus plus specifications
  • vivo x70 pro specifications
  • वीवो
  • वीवो एक्स70 प्रो
  • वीवो एक्स70 प्रो प्लस
  • वीवो एक्स70 प्रो प्लस प्लस स्पेसिफिकेशंस
  • वीवो एक्स70 प्रो स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular