Monday, April 11, 2022
Homeलाइफस्टाइलDurga Ashtami Wishes 2022: आज दुर्गा अष्टमी पर अपने  शुभचिंतकों को भेजें...

Durga Ashtami Wishes 2022: आज दुर्गा अष्टमी पर अपने  शुभचिंतकों को भेजें माता रानी के SMS


Chaitra Navratri 2022 Ashtami Wishes: चैत्र नवरात्रि का पर्व चल रहा है. पंचांग के अनुसार 9 अप्रैल 2022, शनिवार को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. इसे दुर्गा अष्टमी भी कहा जाता है. शनिवार को नवरात्रि का आठवां दिन भी है. इस दिन महागौरी माता की पूजा की जाती है. मां की भक्ती में डूब भक्त इस दिन मां की उपासना करने के साथ ही अपने चाहने वालों को शुभकामना संदेश भी भेज
सकते हैं. यहां हम आपके लिए हैं चुनिंदा मैसेज और इमेज-

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई.
‘दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं’

आया है मां दुर्गा का त्यौहार
माँ आप और आपके परिवार
पर सदा अपनी कृपा बनाये रखे
यही है दुआ हमारी
आपको दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर
बहुत बहुत बधाई.

Mercury Transit 2022 : व्यापारियों के रक्षक ‘बुध’ आ चुके हैं मंगल की राशि ‘मेष’ में, जानें इन राशियों का भविष्यफल

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको दुर्गा अष्टमी का त्यौहार

Navratri Ashtami 2022 : कल है नवरात्रि की अष्टमी, की जाएगी ‘महागौरी’ की पूजा, जान लें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

नव दीप जले
नव फूल खिले
रोज़ माँ का आशीर्वाद मिले
इस दुर्गा अष्टमी आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहे
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

मां भरती झोली खाली
मां अम्बे वैष्णो वाली
मां संकट हरने वाली
मां विपदा मिटाने वाली
मां के सभी भक्तो को
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

Name Astrology : इस अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है उनके जीवन में अचानक धनवान बनने का होता है योग

माँ की शक्ति का वास हो
संकटों का नाश हो
हर घर में सुख शांति का वास हो
जय माता दी
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

मां की आराधना का ये पर्व हैं,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ दुर्गा अष्टमी

Navratri 2022 : नवरात्रि में इस देवी की पूजा करने से शनि होते हैं शांत, शनिवार में बन रहा है विशेष संयोग

क्या है पापी क्या है घमंडी
मां के दर पर सभी शीश झुकाते
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके सभी है जाते
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक बधाई

माता आयी है, खुशियों के भंडार लायी है
सच्चे दिल से तो मांग कर देखो
माँ की तरफ से कभी ना नहीं होगी
तो प्रेम से बोलो “जय माता दी”
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

Chaitra Navratri 2022 : नवरात्रि का पारण, कलश विसर्जन कब किया जाएगा, जानें डेट,टाइम और पूजा विधि

जगत पालन हार है मां
मुक्ति का धाम है मां
हमारी भक्ति के आधार है मां
हम सब की रक्षा की अवतार है मां
जय माता दी
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

Shani Dev :  इन राशि वालों को शनि ढाई साल के लिए आ रहे हैं परेशान करने, भूलकर भी न करें ये काम



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular