Novak Djokovic of Serbia plays a shot against Lorenzo Musetti of Italy
Highlights
- जोकोविच ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप में लारेंजो मुसेटी को हराकर वर्ष 2022 में अपना पहला मैच जीता
- जोकोविच पिछले महीने आस्ट्रेलियाई ओपन में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाये थे
- एंडी मर्रे ने 2017 के बाद दुबई में अपना पहला मैच जीता
आस्ट्रेलियाई ओपन में हिस्सा लेने से रोके जाने के बाद नोवाक जोकोविच ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप में लारेंजो मुसेटी को 6-3, 6-3 से हराकर वर्ष 2022 में अपना पहला मैच जीता। जोकोविच पिछले महीने आस्ट्रेलियाई ओपन में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाये थे। उन्हें कोविड का टीका नहीं लगवाने के कारण आस्ट्रेलिया से निर्वासित कर दिया गया था। संयुक्त अरब अमीरात ने उन्हें प्रवेश की अनुमति दी और जोकोविच ने उस टूर्नामेंट से वर्ष 2022 की शुरुआत की जिसमें उन्होंने पांच बार जीत हासिल की है।
पिछले साल फ्रेंच ओपन में मुसेटी ने जोकोविच से दो सेट जीते थे लेकिन इटली का यह खिलाड़ी यहां ब्रेक प्वाइंट हासिल करने के कई मौकों को नहीं भुना पाया। जोकोविच ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं अपने खेल से संतुष्ट हूं विशेषकर तब जबकि मैं पिछले ढाई-तीन महीने से नहीं खेल पाया हूं। ’’ उनका अगला मुकाबला कारेन खाचनोव और अलेक्स डि मिनौर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। इस बीच एंडी मर्रे ने 2017 के बाद दुबई में अपना पहला मैच जीता। उन्होंने आस्ट्रेलिया के क्वालीफायर क्रिस्टोफर ओ कोनेल को 6-7 (4), 6-3, 7-5 से हराया। यह मैच लगभग तीन घंटे तक चला।