नई दिल्ली, 24 दिसंबर: दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने ड्राइवर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं की जाएगी, ये सीधी भर्ती है। इन पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। यानी इस साल के अंतर तक इन पदों पर आवेदन किया जा सकता है। इन पदों पर आवेदन के लिए सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा है। अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं और अब तक नहीं किया है तो तुरंत ही अप्लाई कर दें।
बस ड्राइवरों के पदों के लिए उम्मीदवार 31 दिसंबर तक वेबसाइट https://dtcdriver-rp.com/online-application पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। डीटीसी ने एक वर्ष की अवधि के लिए अल्पकालिक और संविदा के आधार पर इन पदों के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है।
इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारो को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 पास होना जरूरी है। उम्मीदवार के पास तीन साल पुराना हैवी ट्रांसपोर्ट ड्राइवर लाइसेंस भी होना चाहिए। इसके साथ उम्मीदवार के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, कास्ट सर्टिफिकेट (अगर जरूरी हो), सर्विसमैन सर्टिफिकेट (अगल जरूरी हो) भी होने चाहिए।
डीटीसी ड्राइवर के इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 50 साल से ज्यादा ना हो। 50 वर्ष की आयु से ज्यादा के कैंडिडेट आवेदन नहीं कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए और ज्यादा जानकारी चाहिए तो उम्मीदवार डीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट dtc.nic.in पर विजिट करें।