एसईजेड की वजह से ड्रग और फार्मा क्षेत्र ने विकास में बढ़त बनाई
(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))
नई दिल्ली:
दवाओं और फार्मास्यूटिकल्स के नेतृत्व में, विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) से भारत का निर्यात साल-दर-साल ( वाईओवाई) आधार पर 41.5 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही में 2.15 लाख करोड़ रुपये हो गया।
वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान कोविड व्यवधानों और लॉकडाउन के कारण इन क्षेत्रों से निर्यात प्रभावित हुआ था।
अप्रैल-जून तिमाही में एसईजेड से निर्यात में वृद्धि का मुख्य कारण दवाओं और फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्रों द्वारा दिखाया गया अच्छा प्रदर्शन रहा है, जो महामारी के बीच दवाओं की वैश्विक जरूरतों को पूरा कर रहे हैं, हालांकि इंजीनियरिंग सामान और रत्न एवं आभूषण क्षेत्रों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।
वित्तीय वर्ष 21 में, एसईजेड से निर्यात कोविड -19 के कारण वित्तीय वर्ष 20 में 7.97 लाख करोड़ रुपये से गिरकर 7.6 लाख करोड़ रुपये हो गया।
30 जून 2021 तक, सरकार द्वारा अनुमोदित कुल 427 एसईजेड में से 267 चालू हैं।
इसके अलावा, इन एसईजेड में लगभग 6.25 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जिसमें लगभग 25 लाख लोग कार्यरत हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
First Published : 31 Aug 2021, 02:40:02 PM