कुछ डरावने सपने जीवन में दे जाते हैं खुशियां जानें कैसे
– फोटो : Google
कुछ डरावने सपने जीवन में दे जाते हैं खुशियां जानें कैसे
कई बार ऐसे सपने आते हैं जिन्हें देखकर व्यक्ति खुश हो जाता है वहीं कई बार रात में ऐसे सपने भी दिखाई देते हैं जिन्हें देखकर व्यक्ति डर जाता है। ऐसे डरावने सपने व्यक्ति को भयभीत
और बेचैन कर जाते हैं। परंतु कई बार ऐसे ही सपने जीवन में आने वाली खुशियों का संकेत दे जाते हैं। आज हम आपको स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ सपनों का महत्व बताएंगे। स्वप्न शास्त्र में हर सपने का कोई न कोई विशेष मतलब बताया गया है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने दो प्रकार के होते हैं पहला जो सपने आने वाले समय में होने वाली शुभ घटनाओं का संकेत देते हैं। वहीं दूसरे प्रकार के सपने ऐसे होते हैं जो भविष्य में होने वाले नुकसान का अंदेशा देते हैं। जानते हैं कुछ डरावने सपनों के बारे में जो आने वाले जीवन में शुभ घटनाओं का संकेत देते हैं।
अष्टमी पर माता वैष्णों को चढ़ाएं भेंट, प्रसाद पूरी होगी हर मुराद
सबसे पहले बात करते हैं सपने में बिल में साँप देखना। जब कोई व्यक्ति सपने में बिल में साफ देख लेता है तो वह काफी डर जाता है क्योंकि जब व्यक्ति नींद में नहीं होता जब भी सांप का नाम सुनते ही कपकपी छूट जाती है तो सपने में साँप देखना तो स्वभाविक सा एक डरावना सपना है। लेकिन स्वप्न शास्त्र में इसे एक शुभ स्वप्न बताया गया है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में बिल में साँप देखता है तो यह उसके लिए शुभ माना गया है। यदि आपने भी कभी सपने में बिल में साँप देखा है तो घबराएं नहीं इस सपने का अर्थ है कि आपको अचानक से कहीं से धन लाभ होने वाला है।
मृत्यु एक बहुत ही अशुभ घटना मानी जाती है ऐसे में यदि आप सपने में अर्थी या किसी की मृत्यु देख लेते हैं तो आप यही समझेंगे यह भी अशुभता का संकेत है परंतु आप गलत है क्योंकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में किसी व्यक्ति की मौत या अर्थी देखते हैं तो उस सपने का अर्थ है कि आपकी कोई स्वास्थ्य समस्या जल्दी ठीक होने वाली है और जो व्यक्ति यह सपना देखता है उसकी तबियत में भी सुधार होता है।
नवरात्रि स्पेशल – 7 दिन, 7 शक्तिपीठ में श्रृंगार पूजा।
एक ऐसा सपना जो व्यक्ति देख ले तो लाजिमी सी बात है कि वह चिंता में पड़ जाएगा। यह सपना है की खुद को जलते हुए देखना। जब कोई व्यक्ति सपने में खुद को जलते हुए देखेगा तो वह चिंता के मारे सो भी नहीं पायेगा। लेकिन आप चिंता ना करें क्योंकि स्वप्न शास्त्र में कहा गया है कि जो भी व्यक्ति सपने में खुद को या किसी मकान को जलते हुए देखता है तो इसका मतलब होता है कि उस व्यक्ति को कहीं ना कहीं से धन लाभ होने वाला है।
लड़ाई झगड़ा और मारपीट करने से सभी को रोका जाता है परंतु सपने में हो रही घटनाओं को रोका नहीं जा सकता यदि आप सपने में लड़ाई झगड़ा और मारपीट करते हैं तो यह चिंता का कारण बन सकती है। परन्तु क्या आप जानते हैं कि स्वप्न शास्त्र में इस प्रकार के सपने को कैसा सपना माना गया है। आपको बता दें स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक शुभ सपना है यदि कोई व्यक्ति सपने में लड़ाई झगड़ा और मारपीट करता है या देखता है तो उस व्यक्ति की आर्थिक स्थिती बेहतर होने वाली है और साथ ही साथ समाज में प्रसिद्धि में भी बढ़ोतरी होने वाली है इसलिए सपने में यदि आप लड़ाई झगड़ा या मारपीट देखें तो चिंता न करें।
अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।
अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।