Elon Musk ने हाल ही में टेक्सास में ” द साइबर रोडिओ (The Cyber Rodeo)” नाम से एक पार्टी आयोजित की थी, जिसमें उन्होंने ड्रोन के माध्यम से Dogecoin की आकृति बनाई। इसका असर भी जल्द ही देखने को मिला और 24 घंटों के दौरान में ही डॉजकॉइन की कीमत (Dogecoin Price) 8 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गई। Coinmarketcap के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 24 घंटों में यह टोकन $0.1418 (लगभग 10.77 रुपये) से $0.1527 (लगभग 11.59 रुपये) पर पहुंच गया है। इसी के साथ इसका इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन भी एक बार फिर से 20 मिलियन डॉलर (लगभग 1,471,528,197,117 रुपये) को पार कर गया है।
वहीं, गैजेट्स 360 क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर बताता है कि आज डॉजकॉइन की कीमत में महत्वपूर्ण गिरावट आई है। खबर लिखने के समय तक भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर (CoinSwitchkuber) पर डॉजकॉइन की कीमत (Dogecoin price in India) 6.14% की गिरावट के साथ 11.47 रुपये पर बनी हुई थी। हालांकि, इससे पहले 5 अप्रैल को इस मीम क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में अचानक 18.80% का उछाल देखा गया था और टोकन 10.84 रुपये से 13.48 रुपये पर छलांग लगा गया था। उसके बाद 6 अप्रैल को डॉजकॉइन की कीमत (Dogecoin Price) में 14.53% की गिरावट आ गई थी।
डॉजकॉइन के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी शिबा इनु (Shiba Inu) की शुरुआत भी आज गिरावट के साथ हुई। शिबा इनु (SHIB) में आज 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज हुई है। खबर लिखने के समय तक भारत में शिबा इनु की कीमत 0.001910 रुपये पर ट्रेड कर रही थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।