Sunday, October 17, 2021
HomeगैजेटDogecoin के बाद मीमकॉइन्स की है बाढ़, जानें कौन से नए कॉइन्स...

Dogecoin के बाद मीमकॉइन्स की है बाढ़, जानें कौन से नए कॉइन्स हैं शामिल


Dogecoin वास्तव में उन लोगों के लिए एक मजाक के तौर पर बनाया गया था जिनमें क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कुछ ज्यादा ही क्रेज था। इसका नाम शीबा इनु कुत्ते के चेहरे की विशेषता वाले एक पॉपुलर मीम से लिया गया था। 2013 में बनाए गए इस क्रिप्टो-एसेट ने वास्तव में नए altcoins के सागर के बीच उड़ान नहीं भरी, लेकिन 2020 में मुख्य रूप से मशहूर हस्तियों और एंत्रप्रीन्योर जैसे कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, डलास मावेरिक्स के मालिक मार्क क्यूबन और यहां तक ​​​​कि रैपर स्नूप डोग के सपोर्ट के कारण यह पॉपुलर कॉइन्स की लिस्ट में शामिल हो गया। 

DOGE की इस सक्सेस से प्रेरित होकर अब क्रिप्टो जगत में बहुत सारे ऐसे ही मीम कॉइन आ गए हैं जो निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। फिलहाल इस लिस्ट में सबसे आगे Shiba Inu या SHIB का नाम है। इसे जापानी डॉग की उसी ब्रीड के एक कुत्ते के नाम पर बनाया गया है जिस ब्रीड से Dogecoin जुड़ा हुआ है। मगर इसके अलावा और भी बहुत से कॉइन हैं जो भीड़ से हटकर लोगों का ध्यान खींचने में लगे हुए हैं। 

सबसे पहले Shiba Inu से ही शुरू करते हैं और जानते हैं कि यह कैसे और कहां से अस्तित्व में आया। उसके बाद और भी कई सारे कॉइन्स हैं जिनके बारे में अभी बहुत ज्यादा चर्चा नहीं होती है।  
 

Shiba Inu (SHIB)

शीबा इनु ने 2020 में इथेरियम ब्लॉकचेन के ईआरसी -20 स्टैंडर्ड के तहत अपना लॉन्च किया और यह डीसेंट्रेलाइज्ड Uniswap नेटवर्क पर ट्रेड करता है। इसे एक गुमनाम फाउंडर के द्वारा बनाया गया था जिसे “रयोशी” कहा जाता है। कॉइन को अब “डॉजकॉइन किलर” के नाम से भी जाना जाता है। CoinMarketCap के अनुसार वर्तमान में SHIB में 394,796 बिलियन की सर्कुलेटिंग सप्लाई है और निश्चित रूप से यह डॉजकॉइन के बाद मीमकॉइन में सबसे फेमस है।
 

Kishu Inu (KISHU)

किशु इनु DOGE जैसे नए altcoins में से एक है। अप्रैल 2021 में लॉन्च किया गया यह “पूरी तरह से डिसेंट्रलाइज्ड कॉइन है। यह प्रोजेक्ट यूजर्स के लिए इंस्टेंट रिवॉर्ड्स देता है। KISHU होल्डर्स को नेटवर्क में प्रत्येक ट्रांजेक्शन का 2 प्रतिशत प्राप्त होगा। यह अप्रोच गारंटी देती है कि यूजर जितना अधिक एक्टिवली किशू टोकन का इस्तेमाल करते हैं, उतने ही अधिक रिवार्ड्स पाते हैं। इसका प्लैटफ़ॉर्म एक Uniswap पावर्ड डीसेंट्रेलाइज्ड एक्सचेंज (KISHU Swap) उपलब्ध करवाता है, जो टोकन होल्डर्स के बीच किसी भी ERC20 टोकन की अदला-बदली की सुविधा मुहैया करवाती है।
 

UnderDog (DOG)

DOGE नाम से मशहूर अन्य कॉइन्स की तरह ही ये भी DOGE नाम से प्रेरित है। यह क्रिप्टो कॉइन कम्यूनिटी आधारित प्रोजेक्ट है जो एक स्पेशल बर्न एंड रिवॉर्ड मैकेनिज्म पर काम करता है। 
इसका मतलब है कि UnderDog चेन में होने वाले प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत की फीस लगती है जिसमें 4 प्रतिशत का रिवॉर्ड बनता है जो सभी होल्डर्स को जाता है। जबकि 1 प्रतिशत बर्न के लिए चला जाता है। यह PancakeSwap पर ट्रेड करता है और इसके कॉइन्स की अधिकतम सप्लाई 1 बिलियन कॉइन है। 
 

Floki Inu (FLOKI)

Floki Inu कॉइन एलन मस्क के शीबा इनु-नस्ल के पालतू जानवर से सीधे प्रेरित एक altcoin है, जिसका नाम “‘फ्लोकी” है। क्रिप्टो-एसेट की वेबसाइट का दावा है कि यह कॉइन फैन्स और शिबा इनु कम्यूनिटी के मेंबर्स द्वारा बनाया गया था। वेबसाइट में लिखा है: “फ्लोकी इनु #DogeFather Elon Musk के अपने शीबा इनु से प्रेरित है।”
डिजिटल कॉइन का प्लैटफॉर्म भी “#DogeFather के भाई किम्बल मस्क के Million Garden’s Movement के साथ पार्टनरशिप करने वाला एकमात्र क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट होने का दावा करता है।
 

Husky Coin (HUSKY)

नए DOGE-प्रेरित कॉइन्स में से एक, Husky कॉइन की जड़ें भी एलन मस्क और डॉजकॉइन से ही जुड़ी हैं। असल में इस प्रोजेक्ट की वेबसाइट पर भी लिखा है कि हस्की “डॉजकॉइन का छोटा भाई” है।
यह भी मीम आधारित खोज है। इसे डिसेंट्रलाइज्ड कम्यूनिटी ने एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर शुरू किया था। इसका मतलब यह है कि इसका न तो कोई फाउंडर है और न ही इसकी कोई टीम है। डेवलेपर्स ने इसके सप्लाई के 45 प्रतिशत हिस्से को Uniswap के लिए और 5 प्रतिशत को टीम टोकन के लिए लॉक कर दिया। बचा हुआ 50 प्रतिशत हिस्सा Ethereum के को-फाउंडर Vitalik Buterin के पास है। 
 

Doge Token (DOGET)

अक्सर Doge Token कॉइन को Dogecoin समझ लिया जाता है। मगर यह Dogecoin का कज़िन है जो डॉजकॉइ से ज्यादा इकोफ्रेंडली है। यह Stellar पर रन करता है और अधिक तेज ट्रांजेक्शन स्पीड देता है। इसके प्रत्येक ट्रांजेक्शन की लागत भी काफी कम है और ट्रांजेक्शन में सुरक्षा से भी कोई समझौता नहीं किया जाता है। 
 

Doge Killer (LEASH)

Doge Killer एक और फेमस डॉजकॉइन क्लोन है जिसने सितंबर 2021 में काफी ग्रोथ की। यह इथेरियम ब्लॉकचेन पर काम करता है। इस कॉइन की असली अपील इसकी सप्लाई में कमी है क्योंकि इसमें 1,07,647 कॉइन की बहुत थोड़ी सप्लाई है, जो इसे बहुत ज्यादा स्टेबल भी बनाती है।
इसे मुट्ठी भर व्हेल अकाउंट्स के लिए जाना जाता है जो मार्केट प्राइस को काफी ज्यादा प्रभावित करने का दम रखते हैं।
 

DogeFi (DOGEFI)

यह दूसरे कम्यूनिटी आधारित altcoins से थोड़ा अलग है। DOGEFI एक गेमीफाइड कम्यूनिटी है जो अपने मेंबर्स के लिए स्पेशल यील्ड फार्मिंग (खास उपज कृषि) प्रोजेक्ट्स तक एक्सेस देती है। DogeFi के पास 1,000,000 कॉइन्स की सर्कुलेटिंग सप्लाई है और Cointiger पर इसका ट्रेड किया जा सकता है।



Source link

  • Tags
  • डॉजकॉइन
  • डॉजकॉइन का भाव
  • डॉजकॉइन कीमत
  • डॉजकॉइन मीमकॉइन
  • मीमकॉइन डिजिटल करेंसी
  • मीमकॉइन लिस्ट
Previous articleTaarak Mehta में जब जेठालाल ने बबीता को कहा- I LOVE YOU, सुनकर अय्यर का हुआ ऐसा हाल!
Next articleMystery BOX – Stationery SWITCH-UP Challenge | #Fun #Kids #CuteSisters | Cute Sisters
RELATED ARTICLES

Bitcoin माइनिंग मशीन निर्माता Bitmain चीन में बंद कर सकती है अपनी मशीनों की बिक्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

New Mystery Shop I Got 80 Off & New M1887 Gun Skin & New Bundle😱😱😱 Garena Free Fire

अब बला की खूबसूरत हो चुकी है ये क्यूट बच्ची, तीनों खान के साथ किया है काम

T20 World Cup : क्वालीफायर में नामीबिया के खिलाफ विजयी शुरुआत चाहेगा श्रीलंका