बिली मार्कस को ट्विटर पर शिबेटोशी नाकामोतो (Shibetoshi Nakamoto) नाम से जाना जाता है। उन्होंने अपने ट्वीट्स में DOGE कम्युनिटी को ‘शांत रहने’ और अटकलों से बचने के लिए कहा है। उन्होंने ट्वीट किया कि अगर कम्युनिटी नेगेटिविटी में लिप्त होना बंद नहीं करती है, तो वह ब्रांड को प्रभावित करेगी।
keep the #dogecoin brand cool
if people are having fun with it and not getting too crazy and gatekeepy, it is a valuable brand
if people start gettin’ crazy, toxic, attacky, spammy, entitled, etc. that hurts the brand quite a bit
stay cool, stay fun, stay lightheaded! pic.twitter.com/so34KgbBek
— Shibetoshi Nakamoto (@BillyM2k) February 2, 2022
Dogecoin एक ओपन सोर्स पीयर-टु-पीयर क्रिप्टोकरेंसी है। इसे 2013 में एक मजाक के रूप में बनाया गया था। Dogecoin का लोगो मुस्कुराता हुए शीबा इनु कुत्ते को दिखाता है।
CoinMarketCap पर 18,365,686,088 डॉलर (लगभग 1,37,475 करोड़ रुपये) के बाजार मूल्यांकन के साथ DOGE कॉइन 10वें नंबर पर है। मौजूदा वक्त में 4.8 मिलियन से ज्यादा वॉलेट अड्रेस DOGE टोकन रखते हैं।
DOGE कॉइन के समर्थकों की बड़ी फेहरिस्त है। टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क भी Dogecoin के बड़े सपोर्टर हैं। हाल ही में उन्होंने टेस्ला के चुनिंदा मर्चेंडाइज के लिए पेमेंट ऑप्शन के रूप में Dogecoin की घोषणा की थी।
हाल ही में एलन मस्क ने कहा था कि ट्रांजैक्शंस के लिए बिटकॉइन अच्छा ऑप्शन नहीं है। उन्होंने कहा था कि भले ही Dogecoin को मजाक के रूप में बनाया गया था, लेकिन वह ट्रांजैक्शंस के लिए बेहतर है। वैसे पेमेंट ऑप्शन के रूप में Dogecoin को अपनाया जाना जारी है। अमेरिकन मूवी हॉल चेन AMC थिएटर में भी इसे पेमेंट ऑप्शन के रूप में लिस्टेड किया जा चुका है।
DOGE के पास अब तक 132,670,764,300 कॉइंस की सर्कुलेटिंग सप्लाई है, जिसकी अधिकतम आपूर्ति संख्या अभी तय नहीं की गई है। बहरहाल, क्रिप्टो मार्केट की मौजूदा स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि बाकी क्रिप्टोकरेंसी की तरह ही Dogecoin के हालात जल्द बेहतर नहीं होने वाले। इसे संभलने में अभी और वक्त लगेगा