Best Smartphones: आपका फोन ठीक से काम नहीं कर रहा है या फिर आप अपने पुराने मोबाइल फोन से बोर हो गए हैं और काफी दिनों से उसे बदलना चाहते हैं तो यह समय इस काम के लिए बहुत ही मुफीद है. क्योंकि दीपावली की सेल (Diwali Sales) में तमाम मोबाइल फोन निर्माता कंपनियां फोन पर आकर्षक छूट दे रही हैं. आप इन ऑफर्स का फायदा उठाकर नए स्मार्टफोन के साथ दिवाली मनाएं.
इस फेस्टिव सीजन में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने फोन के कई नए मॉडल लॉन्च किए हैं. 15 से 10,000 रुपये की रेंज वाले इन स्मार्टफोन की बाजार में डिमांड भी बहुत है. स्टाइलिश लुक और शानदार फीचर्स से लैस कम बजट वाले स्मार्टफोन की बिक्री में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.
यहां हम कुछ ऐसे बजट स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जो आपकी हर जरूरत को पूरा करेंगे साथ ही आपकी पॉकेट का भी ख्याल रखेंगे.
15 हजार रुपये से कम कीमत वाले इन स्मार्टफोन में 120Hz तक रिफ्रेश डिस्प्ले, 6,000mAh तक की बैटरी, 6GB तक RAM और 128GB तक का स्टोरेज मिलेगा.
रेडमी नोट 10एस (Redmi Note 10S)
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन रेडमी की नया मॉडल आपको आकर्षित करेगा. Redmi Note 10S स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB RAM + 64GB में उपलब्ध है. यह फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसकी मदद से आप शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं. Redmi Note 10S फोन की कीमत 14,999 रुपये है.
रियलमी 8आई (Realme 8i)
लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) का नया स्मार्टफोन Realme 8i आपके बजट का एक बेहतरीन फोन है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है और यह फोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर और Android 11 पर काम करता है. रियलमी के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. कैमरे की बात करें तो इस फोन के बैक में 50MP का कैमरा है. इसमें आपको दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM + 64GB वेरिएंट मिलेंगे. Realme 8i स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये है.
ओप्पो ए53 (OPPO A53)
स्मार्टफोन मार्केट में मजबूत पकड़ रखने वाली कंपनी ओप्पो ने OPPO A53 नाम से स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यह फोन 6GB RAM + 128GB वेरिएंट में आता है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन Qualcomm Snapdragon 460 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और Android 11 पर काम करता है. इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी दी हुई है. ओप्पो के इस फोन की कीमत 13,990 रुपये है.
पोको एम3 स्मार्टफोन (POCO M3)
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) का स्मार्टफोन POCO M3 कम बजट में एक अच्छा फोन है. POCO M3 के बैक में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है. यह फोन Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर काम करता है और इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें भी आपको दो स्टोरेज क्षमता वाले वेरिएंट 6GB RAM + 128GB मिलेंगे. इस फोन की कीमत 12,999 रुपये है.
इनफिनिक्स हॉट 10एस (Infinix Hot 10S)
बजट स्मार्टफोन्स के लिए मशहूर कंपनी Infinix ने के नए स्मार्टफोन Infinix Hot 10S की कीमत महज 10,999 रुपये है. यह फोन 6GB RAM + 64GB स्टोरेज में आता है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले दिया गया है. फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है. Infinix Hot 10Sके बैक में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इस फोन में आपको 6,000mAh की बैटरी मिलेगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.