10:00 AM, 03-Nov-2021
Diwali 2021 LIVE Updates : आज है छोटी दिवाली एवं नरक चतुर्दशी, जानें इससे जुड़ी समस्त ख़ास बातें
छोटी दिवाली धनतेरस के अगले दिन मनाई जाती है और इसे नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। “नरक” पौराणिक राक्षस राजा नरकासुर को संदर्भित करता है और “चतुर्दशी” का अर्थ है चौदहवाँ दिन। वार्षिक आयोजन हिंदू कैलेंडर के अश्विन महीने में कृष्ण पक्ष के चौदहवें दिन होता है। इस शुभ घटना की तिथि, समय और महत्व आप नीचे देख सकते हैं।
छोटी दिवाली 2021: तारीख
छोटी दिवाली इस साल दिवाली से एक दिन पहले 3 नवंबर को मनाई जाएगी जो 4 नवंबर को पड़ रही है।
दिवाली की रात कराएं लक्ष्मी कुबेर यज्ञ, होगी अपार धन, समृद्धि व् सर्वांगीण कल्याण की प्राप्ति