Diwali 2021 Bathroom Cleaning Hacks: दिवाली का त्योहार कुछ ही दिनों में बस आने ही वाला है. हर कोई अपने घर में साफ-सफाई व अन्य तैयारियों में लगा हुआ है. हिंदू धर्म में दिवाली का बेहद खास महत्व माना जाता है. लोग कई महीनों इस त्योहार की तैयारी करते हैं. इस साल दीपावली का यह त्योहार 4 नवंबर 2021 (Diwali 2021) को मनाया जाएगा. इससे पहले हर घर में लोग दिवाली से पहले विशेष साफ सफाई करते हैं. ऐसे में धनतेरस (Dhanteras 2021) से पहले घरों की साफ-सफाई (Diwali Cleaning Hacks) की प्रथा चली आ रही हैं. ऐसा माना जाता है कि घर की साफ-सफाई से घर में माता लक्ष्मी का वास होता है.
लेकिन, कई बार घर की साफ-सफाई का काम बहुत मुश्किल साबित हो सकता है. बाथरूम घर की ऐसी जगह होती है जो घर के लोग जिसे डेली यूज करते हैं और इसे साफ करने में बहुत मेहनत लगती है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप आसानी बाथरूम को साफ (Bathroom Cleaning Tips) कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
बाथरूम बेसिन को करें इस तरह साफ
कई बार घर के बाथरूम में लगे बेसिन को साफ करना बहुत मुश्किल साबित हो सकता है. ऐसे में इसके लिए आप नींबू और नमक की मदद से अपने काम को आसान कर सकते हैं. आप सबसे पहले नींबू को नमक में डालकर लपेट लें और बेसिन पर 2 से 3 मिनट तक रगड़े. इसके बाद गर्म पानी से इसे साफ कर दें. आप बेसिन बिलकुल नई बेसिन की तरह चमकने लगेगा.
बाथरूम के नल को इस तरह करें साफ
आपको बता दें कि बाथरूम के नल को साफ करने के लिए आप घर में रखें सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक कटोरी में सिरका लें और कॉटन की मदद से सबसे पहले नल को रगड़ दें. 5 मिनट बाद इसे पानी से धो दें. आपका नल बिल्कुल नया जैसा चमकने लगेगा.
बाथरूम टाइल्स को इस तरह करें साफ
अगर आपके बाथरूम के टाइल्स में दाग लग गया है तो उसे निकालने के लिए आप कच्चे आलू का प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए आप कच्चा आलू काटे और उसे टाइल्स पर रगड़े और 15 से 20 मिनट बाद गर्म पानी से धो दें. आप टाइल्स बिल्कुल नए जैसा चमकने लगेगा.
बाथरूम का कबोड साफ करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक
बाथरूम के कबोड को साफ करने के लिए आप घर में रखें सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप सिरके में नींबू और नमक मिला कर कबोड पर डालें. इसके बाद 15 मिनट छोड़ दें. बाद में ब्रश से रगड़कर इसे साफ करें. यह बिल्कुल नए जैसा चमकने लगेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें-