Saturday, October 30, 2021
Homeलाइफस्टाइलDiwali 2021 : दीपावली पर इस तरह करें सिंपल मेकअप, नजर आएगा...

Diwali 2021 : दीपावली पर इस तरह करें सिंपल मेकअप, नजर आएगा झिलमिलाता चेहरा


Image Source : FREEPIK.COM
Diwali 2021 makeup tips

दिवाली के दिन हर कोई सबसे खास और अलग दिखना चाहता है। खासतौर पर महिलाएं, इसके लिए वे तमाम तरह की तैयारियां भी करती हैं फिर चाहे स्पेशल साड़ी हो, जूलरी हो या फिर मेकअप। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में सिम्पल लुक से सभी को इम्प्रेस करना चाहती हैं तो ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आसान मेकअप टिप्स जो सबसे अलग दिखने में आपकी मदद करेंगे। तो आइए जानते हैं।

प्राइमर

मेकअप करने से पहले प्राइमर जरूर लगाएं। ये स्किन को ग्लोइंग दिखाने में आपकी मदद करेगा इसके साथ ही रिंकल्स, फाइन लाइन्स जैसी स्किन समस्याएं को छिपाने में भी मदद करता है। इस तरह आपके मेकअप को परफेक्ट शुरूआत मिलती है और वो लंबे समय तक टिका भी रहता है। जब भी आप प्राइमर का इस्तेमाल करें तो थोड़ी देर रूक जाए क्योंकि ऐसा करने से प्राइमर त्वचा में अच्छी तरह से एब्जॉर्ब हो जाएगा। इसके बाद वॉटरप्रूफ बेस का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप स्पॉन्ज को गीला करके लगाएं। अगर त्वचा पर कोई दाग-धब्बे कि समस्या है तो टोन से मेल खाता कंसीलर इस्तेमाल करना न भूलें। 

इल्यूमिनेटिंग फाउंडेशन

मार्केट में कई तरह के फाउंडेशन मौजूद हैं जो स्किन को अलग-अलग फिनिश देते हैं। लेकिन फेस्टिव लुक के लिए इल्यूमिनेटिंग फाउंडेशन का प्रयोग करें। इस तरह के फाउंडेशन में शिमर ऐड होता है जिसकी वजह से त्वचा काफी शाइनी नजर आती हैं।

गाल  

पिंक कलर और पीच शेड वाला ब्लशर चेहरे पर बेहद अच्छा दिखता है। नाक के दोनों तरफ, गालों के उभरे वाली जगह और डबल चिन को छिपाने के लिए डार्क ब्राउन शेड के ब्लशर का इस्तेमाल करें। इससे चेहरा आकर्षक नजर आएगा। इस बात का ध्यान रखें कि ब्लशर के साथ-साथ चीक्स बोन पर भी हाइलाइटर जरूर लगाएं।

आंखें

दिवाली एक नाइट फेस्टिवल है तो ऐसे में आप अपनी आखों को स्मोकी लुक भी दे सकती हैं। इसके आलावा आप कलर्ड लाइनर व कलर्ड मस्कारे से लाइनर लगा सकती हैं। यह भी आंखों को एकदम अलग लुक देगा। आखिरी में आंखों पर जेल युक्त काजल लगाकर आई मेकअप को कंप्लीट करें।

लिपस्टिक

अगर आप अपनी आंखों को थोड़ा बोल्ड लुक दे रही हैं तो ऐसे में होठों को न्यूड रखें। आप चाहे तो लाइट पिंक कलर या पीच कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हेयर स्टाइल

आमतौर पर फेस्टिव सीजन पर महिलाएं बाल खुले रखना ही पसंद करती हैं लेकिन इस सीज़न आप फिशटेल, फ्रेंच चोटी या साइड चोटी बनाकर ट्राई कर सकती हैं। उसके बाद अपने हेयर स्टाइल को हेयर एक्सेसरीज से सजाना न भूलें। 





Source link

  • Tags
  • Diwali 2021
  • diwali 2021 makeup tips
  • diwali par aise kare makeup
  • diwali par simle makeup kaise kare
  • Fashion And Beauty Tips Hindi News
  • how to do simple makeup on diwali
  • make up tips
  • makeup tips for diwali 2021
  • simple makeup tips diwali 2021
  • try this make up this diwali
  • दिवाली
  • दिवाली 2021
  • दिवाली मेकअप टिप्स
  • दीपावली 2021
  • दीपावली पर इस तरह करें सिंपल मेकअप
  • दीपावली मेकअप टिप्स 2021
  • दीपावली सिंपल मेकअप टिप्स 2021
  • सिंपल मेकअप टिप्स
Previous articleपुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए जल्द करें आवेदन, 31 अक्टूबर है आवेदन की आखिरी तारीख
Next articleइंडियन नेवी में 300 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू,10 वीं पास कर सकते हैं आवेदन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular