Diwali 2021: दिवाली का पर्व पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. आज यानि 4 नवंबर, गुरुवार को कार्तिक अमावस्या है. इस दिन दिवाली का पर्व मनाया जाता है. दिवाली दीयों का भी त्योहार है. इस दिन रोशनी की जाती है. हिंदू धर्म में प्रकाश को समृद्धि, ज्ञान और सुख का प्रतीक माना गया है. इस दिन लक्ष्मी जी की विशेष पूजा की जाती है. दिवाली की रात दीपक को शुभ मुहूर्त में जलाना चाहिए. इन मंत्रों के साथ दीपक जलाने से लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
दीप दर्शन- मंत्र
शुभं करोति कल्याणम् आरोग्यम् धनसंपदा।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपकाय नमोऽस्तु ते।।
दीपो ज्योति परं ब्रह्म दीपो ज्योतिर्जनार्दन:।
दीपो हरतु मे पापं संध्यादीप नमोऽस्तु ते।।
दिवाली की रात इन स्थानों पर जरूर रखें दीपक
दिवाली घर के प्रत्येक कोने में दीप जलाए जाते हैं लेकिन कुछ जगह ऐसी होती हैं जहां दीपक को जरूर रखना चाहिए. दिवाली की रात को देवालय में गाय के दूध का शुद्ध घी का दीपक जलाने से कर्ज आदि की समस्या दूर होती है. इसके साथ ही दिवाली की रात तुलसी के पौधे के पास दीपक रखने से जीवन में सकरात्मकता आती है. दिवाली की रात पीपल के पेड़ के नीचे दीपक रखना भी शुभ माना गया है.
घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है- दिवाली की रात घर के प्रत्येक कोनों में दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है. दिवाली की रात लक्ष्मी पूजन के बाद दीपक जलाने चाहिए. दीपक जलाते समय शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना चाहिए. दीपक को स्वच्छत और सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Diwali 2021: दिवाली पर इन गलत आदतों से ये पाप ग्रह दे सकता है बड़ा नुकसान, हो सकती है धन की भी हानि
Diwali Muhurat 2021 : कल दिवाली पर जानें लक्ष्मी पूजन का शुभ और उत्तम मुहूर्त