Saturday, January 8, 2022
Homeटेक्नोलॉजीDisney+Hotstar के साथ सस्ते में ये कंपनी लाई नया प्लान

Disney+Hotstar के साथ सस्ते में ये कंपनी लाई नया प्लान


Disney+ Hotstar plan Mobile Data: मोबाइल नेटवर्क कंपनियां अपने यूजर्स के लिए अलग अलग तरह के फायदों के साथ कुछ न कुछ नया लेकर आती रहती हैं. अब हम आपको OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar के साथ आने वाले प्लान्स के बारे में बता रहे हैं. यहां आप जानेंगे कि आपको किस कंपनी के कौन से प्लान में यह फायदा मिल रहा है. 

Jio ने अपने 499 रुपयेे वाले प्रीपेड प्लान को फिर से लॉन्च किया है. इस प्लान के साथ Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन एक साल की वैलिडिटी के साथ मिलेगा. साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2जीबी डेटा मिल रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इस प्लान के साथ नए यूजर्स को जियो प्राइम मेंबरशिप भी मिलेगी. इस प्लान में Jio Cinema, Jio TV जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

जियो 601 रुपयेे में ओटीटी एक्सेस के साथ एक और प्रीपेड प्लान पेश करता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है और हर दिन 3GB डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100 SMS ऑफर करता है. इस प्लान में एक्स्ट्रा 6GB डेटा भी मिलता है. Jio का 601 रुपयेे का प्लान एक साल के Disney+ Hotstar मोबाइल एक्सेस के साथ आता है, जिसकी कीमत 499 रुपयेे है.

ये भी पढ़ें: Reliance Jio का धमाका! वापस आ गया 499 रुपये वाला प्लान, जमकर मिलेगा डेटा-कॉलिंग

कंपनी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ एक और पेश करती है वह 419 रुपयेे में उपलब्ध है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS के साथ रोजाना 3GB ऑफर करता है. डेली डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64kbps तक कम हो जाती है. आपको एक साल का Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन 499 रुपयेे बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत के मिलता है. डिजनी + हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाला दूसरा प्लान 799 रुपयेे का प्लान है. इस प्लान के साथ रोजाना 2GB डेटा मिलता है. यह भी एक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्लान है जो 56 दिनों की वैलिडिटी के लिए रोजाना 100 SMS के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: BSNL का जबर्दस्त ऑफर! 30 दिनों के लिए Free मिल रहा 5GB डेटा, ऐसे पाएं

Airtel Plan: एयरटेल के 838 रुपये के प्लान में रोजाना 2जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डिजनी प्लस हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. इसकी वैधता 56 दिन की है.वहीं 599 रुपये के प्लान में रोजाना 3 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है. इसकी वैधता 28 दिन की है. इसमें भी डिजनी प्लस हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Xiaomi 11i Hypercharge: 108MP कैमरे वाला दमदार फोन लॉन्च, 15 मिनट में होगा फुल चार्ज, ये है कीमत

Vi Plan: वोडाफोन आइडिया यूजर्स को अलग अपने प्रीपेड प्लान्स के साथ डिजनी प्लस हॉटस्टार चाहिए तो उन्हें कम से कम 901 रुपये का प्लान लेना होगा. इसमें रोजाना 3GB डेटा के अलावा 48जीबी डेटा मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS मिलेंगे. इसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार का एक साल का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.



Source link

  • Tags
  • Airtel prepaid plan
  • disney plus hotstar mobile
  • Disney+ Hotstar
  • Jio disney hotstar pack
  • jio prepaid plan
  • reliance jio
  • Vi
  • vi disney plans
  • vi disney plus hotstar
  • vi disney plus hotstar plans
  • vi disney plus hotstar rs 501 601 701 prepaid recharge plans discontinued 901 3099 offer vodafone idea disney plus hotstar
  • vi hotstar plans
  • VI prepaid plan
  • vodafone
  • vodafone idea
  • एय़रटेल प्रीपेड प्लान
  • जियो डिज्नी हॉटस्टार पैक
  • जियो प्रीपेड प्लान
  • डिज्‍नी हॉटस्‍टार
  • डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल
  • रिलायंस जियो
  • वीआई
  • वीआई डिज्नी प्लस हॉटस्टार 501 601 701 प्रीपेड रिचार्ज प्लान 901 3099 ऑफर वोडाफोन आइडिया डिज्नी प्लस हॉटस्टार
  • वीआई प्रीपेड प्लान
  • वीआई हॉटस्टार प्लान्स
  • वीआईडिज्नी प्लान्स
  • वीआईडिज्नीप्लस हॉटस्टार
  • वीडिज्नी प्लसहॉटस्टार प्लान्स
  • वोडाफोन
  • वोडाफोन आइडिया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular