Monday, March 28, 2022
HomeसेहतDigestion Healthy TIPS: ये 5 चीजें पाचन तंत्र को बना देंगी मजबूत,...

Digestion Healthy TIPS: ये 5 चीजें पाचन तंत्र को बना देंगी मजबूत, नहीं होगी अपच, गैस और कब्ज की समस्या


Digestion Healthy TIPS: कहा जाता है कि जितना मजबूत आपका पाचन तंत्र होगा आप उतना ही स्वस्थ और फिट रहेंगे. अगर आप कब्ज या फिर पेट में बनने वाली गैस की समस्या से परेशान रहते हैं तो यह खराब पाचन के संकेत हो सकते हैं. एक हेल्दी पाचन तंत्र को बनाए रखना एक कठिन काम हो सकता है. ऐसी कई चीजें हैं, जो सीधे तौर पर पाचन को प्रभावित करती हैं, जैसे उल्टा सीधा खानपान, खराब लाइफ स्टाइल, नींद नहीं लेना आदि. “पाचन तंत्र को कैसे मजबूत बना सकते हैं, इस बारे में हमने आयुर्वेदिक डॉक्टर अबरार मुल्तानी से बातचीत की है.”

पाचन खराब होने से होती हैं ये समस्याएं 
शरीर के संपूर्ण स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए पाचन का ठीक रहना सबसे जरूरी होता है. पाचन की समस्या होने के कारण लोगों को अपच, कब्ज और दस्त जैसी दिक्कतें हो सकती है. बेहतर पाचन के लिए आपको डाइट बैलेंस करनी होगी. इस खबर में हम आपके लिए कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं, जो पाचन को बेहतर बना सकते हैं. आप इन फूड्स को ब्रेकफास्ट में जरूर शामिल करें.

पाचन को सही रखने वाले फूड्स 

1. शहद-नींबू का सेवन
गर्म पानी के साथ शहद और नींबू का सेवन पाचन और इम्यूनिटी दोनों में सुधार करने के लिए जाने जाते हैं. इसे सुबह-सुबह खाली पेट खाने से आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा मिलता है, लिहाजा वजन घटाने में भी मदद मिलती है. 

2. पपीता
पीता हेल्दी आंत के लिए दिन की शुरुआत करने के लिए एकदम सही भोजन है. ब्रेकफास्ट में पपीते का सेवन पूरे दिन पाचन क्रिया को बढ़ावा देने में मदद कर सकताहै, क्योंकि इसमें मौजूद पापेन नामक एक पाचक एंजाइम होता है.

3. सेब
सेब भी पाचन तंत्र के लिए बेहद फायदेमंद है. ये विटामिन ए, सी से भरपूर होता है और इसमें कई खनिज और पोटेशियम भी होते हैं. फाइबर से भरपूर होने के कारण हेल्दी पाचन तंत्र को भी बनाए रखता है.

4.खीरा
खीरा में इरेप्सिन नामक एक एंजाइम होता है, जो उचित पाचन में सहायता करता है. इस साधारण भोजन के चमत्कारी प्रभाव कई गुना हैं, जैसे पेट की अम्लता, गैस्ट्र्रिटिस और पेप्टिक अल्सर से राहत प्रदान करना.

5.केला
अगर आपको पाचन तंत्र को हेल्दी बनाना है तो केला का सेवन करें. इसकी उच्च फाइबर सामग्री के कारण, ये च्छे मल त्याग के लिए भी महत्वपूर्ण है. 

Disclaimer
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • Digestion Healthy TIPS
  • Digestive System Health
  • Digestive System Strong Tips
  • Foods For Healthy Digestion
  • health of digestive system
  • healthy digestive system
  • problems with digestion
  • Strong Digestive System
  • treatment of constipation
  • treatment of gas पाचन तंत्र को मजबूत कैसे करें
  • treatment of weak digestive system
  • what is digestive system
  • कब्ज का इलाज
  • कमजोर पाचन तंत्र का इलाज
  • गैस का इलाज
  • पाचन तंत्र की सेहत
  • पाचन तंत्र क्या है
  • पाचन से होने वाली समस्याएं
Previous article5000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy A23 और Galaxy A13 के फीचर्स लॉन्च से पहले लीक!
Next articleNASA के Juno यान ने खींची Jupiter ग्रह के दो चंद्रमाओं की अदभुत तस्वीर, आप भी देखें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

ग्रेड-बी के लिए RBI में आई है वैकेंसी, जानें कैसे करना है आवेदन, कब होगी परीक्षा

Paranoia 1.0 (2004) Explained In Hindi | Mystery