Tuesday, April 12, 2022
HomeखेलDC vs KKR IPL 2022: कुलदीप की शानदार गेंदबाजी से दिल्ली ने...

DC vs KKR IPL 2022: कुलदीप की शानदार गेंदबाजी से दिल्ली ने कोलकाता को 44 रनों से दी शिकस्त


Image Source : IPLT20.COM
DC vs KKR IPL 2022

मुंबई| कुलदीप यादव (4/35) और खलील अहमद (3/25) की घातक गेंदबाजी की बदौलत मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में रविवार को खेले गए IPL 2022 के 19वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)को 44 रनों से हरा दिया। दिल्ली के 215 रनों के जवाब में कोलकाता 19.4 ओवरों में 171 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर (54) और नीतीश राणा (30) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाए। वहीं खलील अहमद ने तीन विकेट झटके, जबकि शार्दुल ठाकुर ने दो और ललित यादव ने एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में ही दोनों सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (8) और वेंकटेश अय्यर (18) को खोकर 43 रन बनाए। इस दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 11 ओवरों में कोलकाता का स्कोर 101 पर पहुंचा दिया। टीम को जीतने के लिए 115 रनों की और आवश्यकता थी।

लेकिन राणा 30 रन बनाकर ललित यादव की गेंद पर पृथ्वी को कैच थमा बैठे। इसके साथ ही उनकी और कप्तान श्रेयस के बीच 42 गेंदों में 69 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया। कोलकाता को 11.4 ओवरों में 107 रनों पर तीसरा झटका लगा। अब मैदान पर आंद्र रसेल और कंप्तान श्रेयस ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया। इस बीच, कप्तान श्रेयस ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन कुलदीप यादव की गेंद पर हिट करने के चक्कर में कप्तान श्रेयस पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 33 गेंदों में 54 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद, सैम बिलिंग्स (15), पैट कमिंस (4), सुनील नरेन (4) और उमेश यादव बिना खाता खोले ही जल्द आउट हो गए, 16वां ओवर फेंकने से आए कुलदीप ने तीन विकेट लेकर कोलकाता की कमर तोड़ दी, जिससे उनका स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 147 हो गया। आखिरी ओवर में रसेल (24) और रसिख सलाम (7)को शार्दुल ने आउट कर कोलकाता को 171 रनों पर ही ढेर कर दिया, जिससे दिल्ली ने यह मैच 44 रनों से अपने नाम किया।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने ताबड़तोड़ शुरुआत की, जिससे उन्होंने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाएं 68 रन बनाए। पृथ्वी ने अपनी विस्फोट पारी को जारी रखते हुए 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन वरुण की गेंद पर वह 51 रन बनाकर बोल्ड हो गए।

8.4 ओवरों में दिल्ली को पहला झटका 93 रन पर लगा। इस बीच, वार्नर ने भी 35 गेंदों में छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, पॉवर हिटिंग के मूड में दिख रहे कप्तान पंत (27) आंद्रे रसेल की गेंद पर कैच आउट हो गए, जिससे 13 ओवरों में दिल्ली को 148 रनों पर दूसरा झटका लगा।

इसके बाद, ललित यादव (1), वार्नर (61) और रोवमैन पॉवेल (8) के जल्दी आउट होने से रन की गति धीमी हो गई। लेकिन, अक्षर पटेल (22 नाबाद) और शार्दुल ठाकुर (29 नाबाद) ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर दिल्ली को 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 215 रनों पर पहुंचा दिया। कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने दो विकेट लिए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया।





Source link

  • Tags
  • ipl 2022
  • Ipl Hindi News
  • IPL Match Highlights
  • KKR vs DC Highlights
  • KKR vs DC IPL Match
  • kolkata knight riders delhi capitals IPL Match Result
  • Who Won KKR vs DC
  • Who Won kolkata knight riders delhi capitals IPL Match
  • आईपीएल 2022 आज का मैच
  • ऋषभ पंत
  • कुलदीप यादव
  • केकेआर डीसी मैच कौन जीता
  • कोलकाता नाइट राइडर्स केकेआर
  • कोलकाता नाइट राइडर्स दिल्ली कैपिटल्स मैच कौन जीता
  • खलील अहमद
  • दिल्ली कैपिटल्स डीसी
  • श्रेयस अय्यर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular