Tuesday, March 8, 2022
HomeसेहतDark circles remove: आंखों के नीचे होने वाले काले निशान हटा देगा...

Dark circles remove: आंखों के नीचे होने वाले काले निशान हटा देगा दूध, बस इस आसान तरीके से करें इस्तेमाल


Dark circles remove: आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स न सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों के लिए भी बड़ी समस्या हैं. ये बहुत अधिक स्क्रीन देखने, बहुत कम नींद लेने, तनाव और कई अन्य कारणों से हो सकते हैं.जब आंखों की नीचे काले घेरे हो जाते हैं तो यह हमें थका हुआ और बूढ़ा दिखाते हैं. अगर आप भी डार्क सर्कल से परेशान हैं तो दूध का इस्तेमाल करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं, क्योंकि डार्क सर्कल के इलाज के लिए दूध बहुत फायदेमंद है. इसमें त्वचा को लाइट करने वाले गुण होते हैं. 

क्यों होते हैं डार्क सर्कल
आंखों की नीचे काले घेरे आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. इनमें आनुवंशिकता, उम्रवृद्धि, रूखी त्वचा, ज्यादा आंसू बहाना, कंप्यूटर के सामने देर तक कार्य करना, मानसिक एवं शारीरिक तनाव, नींद की कमी होना एवं पौष्टिक भोजन का अभाव भी शामिल हैं.

आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे हटाने वाले उपाय (remedies to remove dark circles under eyes)

1. बादाम तेल और दूध से हटाएं काले घेरे

  • बराबर मात्रा में ठंडे दूध में थोड़ा सा बादाम का तेल मिलाएं.
  • तैयार हुए इस मिश्रण में दो कॉटन बॉल्स डुबोएं. 
  • कॉटन बॉल्स को आंखों पर इस तरह रखें कि ये डार्क सर्कल्स को कवर कर लें. 
  • 15-20 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें. 
  • इसके बाद ताजे पानी से धो लें. 
  • इस उपाय को हर दूसरे दिन दोहरा सकते हैं.

2. ठंडे दूध से हटाएं काले घेरे

  1. सबसे पहले एक बाउल में थोड़ा ठंडा दूध लें.
  2. इसके बाद इसमें दो रुई के गोले भिगो दें. 
  3. कॉटन बॉल्स को आंखों के ऊपर इस तरह रखें कि ये डार्क सर्कल्स को कवर कर ले. 
  4. इन्हें 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
  5. अब कॉटन बॉल्स को हटा दें. 
  6. फिर चेहरे को ताजे पानी से धो लें.
  7. हर दिन तीन बार इसे दोहरा सकते हैं.

3. गुलाब जल और दूध से हटाएं काले घेरे

  • ठंडा दूध और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाएं. 
  • मिश्रण में दो कॉटन पैड भिगोएं. 
  • इन्हें अपनी आंखों के ऊपर रखें. 
  • इससे डार्क सर्कल्स को कवर कर लें. 
  • इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें. 
  • कॉटन पैड निकालें और ताजे पानी से धो लें. 
  • काले घेरे हटाने के लिए इस प्रक्रिया को दूध के साथ हर हफ्ते 3 बार दोहरा सकते हैं.

Women Health Tips: 40 की उम्र के बाद ये 5 आदतें महिलाओं को बना देती हैं बूढ़ा, आज से ही छोड़ दें

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​​

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • Dark Circles
  • Dark circles remove
  • dark circles under eyes
  • how to remove dark circles
  • treatment of dark circles
  • treatment of dark circles under eyes
  • आंखों के काले घेरों का इलाज
  • आंखों के नीचे काले घेरे
  • आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे
  • आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे
  • काले घेरे कैसे दूर करें
  • काले घेरे कैसे हटाएं
  • काले घेरे हटाएं
  • काले घेरे हटाने वाले उपाय
  • काले घेरों का इलाज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

देखिए, डेविड वॉर्नर पर कैसे चढ़ा ‘पुष्पा’ का खुमार, स्टेडियम पहुंचे फैंस का कुछ यूं किया मनोरंजन