नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप इग्निट्रॉन मोटोकॉर्प (Ignitorn MotoCorp) ने भारतीय बाजार में अपना दूसरा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ‘बॉब-ई’ (Bob-e) पेश किया है. इस बाइक को न्यू जनरेशन के हिसाब से डिजाइन किया गया है, जिसका उद्देश्य लाइफस्टाइल को बेहतर बनाना और पर्यावरण की रक्षा करना है.
बेहतर प्रदर्शन और स्टाइलिश बनाने के लिए स्पेशल लुक दिया गया है. इसके अलावा भी यह बाइक कई अन्य फीचर्स से लैस है, जो डेली राइडिंग को ज्यादा सुविधाजनक बनाती हैं. यह दो कलर वेरिएंट ब्लैक और रेड में उपलब्ध है.
ये भी पढें- इन टिप्स को अपनाकर बढ़ा सकते हैं अपनी कार का माइलेज, हर महीने बचेंगे हजारों रुपए
110km की रेंज देगी बाइक
बॉब-ई में 2.88 kWH लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 110km की रेंज देती है. यानी एक बार चार्ज करने पर इसे 110 किमी तक चला सकते हैं. सात ही इसकी टॉप स्पीड 85km/h है. बाइक में जियो लोकेट/जियो-फेंसिंग, बैटरी स्टेटस, यूएसबी चार्जिंग, ब्लूटूथ, कीलेस इग्निशन (रिमोट कंट्रोल) और डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसकी बैटरी पोर्टेबल, वेदरप्रूफ और टच-सेफ है. 100 प्रतिशत चार्जिंग पर यह 4-5 घंटे का बैकअप देती है. इसके अलावा यह 15 amp फास्ट होम चार्जर के साथ आती है.
फीचर्स
इसमें तीन राइडिंग मोड हैं- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट. प्रत्येक राइडिंग स्टाइल और राइडर की जरूरतों के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. बाइक रिवर्स मोड और क्रूज़ कंट्रोल से भी लैस है. यूनिक राइड फीलिंग देने के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क्स अप-फ्रंट और पीछे की तरफ एक पूरी तरह से एडजस्टेबल मोनो-शॉक के साथ आता है.
ये भी पढें- Electric Scooter खरीदते वक्त रखें ये सावधानियां, बाद में नहीं होगी परेशानी, जानें सबकुछ
हाल ही में साइबोर्ग योडा को लॉन्च किया
ब्रांड ने हाल ही में भारत की पहली ‘मेड इन इंडिया’ इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरबाइक साइबोर्ग योडा का अनावरण किया, जिसमें एक स्वाइपेबल बैटरी है. यह 3.24 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है, जो 150 किमी की रेंज के साथ 90 किमी / घंटा की टॉप स्पीड पर चल सकती है. बाइक में जियो लोकेट/जियो-फेंसिंग, बैटरी स्टेटस, यूएसबी चार्जिंग, ब्लूटूथ, कीलेस इग्निशन (रिमोट कंट्रोल) और डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Bike news, Car Bike News, Electric Scooter, Electric Vehicles