Cyber Crime Alert: जैसे-जैसे हम डिजिटलिकरण कर तरफ आगे बढ़ रहे हैं उसी स्पीड से साइबर क्राइम के मामलों (Cyber Crime) में इजाफा हो रहा है. साइबर ठग नए-नए झांसों और तकनीकों के माध्यम से लोगों को चूना लगा रहे हैं. खासकर, कोरोना वायरस महामारी के दौरान साइबार फ्रॉड (Cyber Fraud News) के मामलों में खासा इजाफा देमखने को मिला.
ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है. केंद्र सरकार ने लोगों को अलर्ट किया है कि लोन देने के नाम पर फर्जी ऐप से सावधान रहें. आम लोगों को साइबर ठगी (cyber fraud) से बचाने के लिए साइबर दोस्त भी समय-समय पर सावधान और अलर्ट रहने की जानकारी देता है. साइबर दोस्त (Cyber Dost) गृह मंत्रालय का एक ट्विटर हैंडल है, जो साइबर सुरक्षा और साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी जानकारियां साझा करते हैं.
साइबर दोस्त ने आसान शर्तों और कम ब्याज दरों पर लोन देने वाले फर्जी ऐप से सावधान रहने की बात कही है. साइबर दोस्त के ट्वीट में कहा गया है कि बाजार में मौजूद कर्ज देने वाले फर्जी ऐप से बचने की जरूरत है. ऐसा कोई भी ऐप बिना पूरी पड़ताल के अपने मोबाइल फोन (Fake Mobile Apps) पर डाउनलोड ना करें. और ना ही इनसे जुड़े किसी लिंक को खोलना चाहिए.
गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने साइबर दोस्त के माध्यम से कहा है कि कर्ज देने वाली कंपनियों के बारे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) की वेबसाइट से पड़ताल कर लेनी चाहिए.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Cyber Crime, Mobile apps