Saturday, October 16, 2021
HomeराजनीतिCWC Meeting: राहुल गांधी बोले- करूंगा कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर विचार

CWC Meeting: राहुल गांधी बोले- करूंगा कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर विचार


कांग्रेस कार्यकारी समिति की शनिवार को आयोजित बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें पार्टी नेताओं से विचारधारा के स्तर पर स्पष्टता की जरूरत है। हालांकि इस दौरान राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं की मांग पर कहा कि वह अध्यक्ष बनने पर विचार करेंगे।

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यसमिति की शनिवार को बैठक में वरिष्ठ नेताओं द्वारा राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष बनने का अनुरोध किया गया था। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वह इस पर विचार करेंगे। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी नेताओं से विचारधारा के स्तर पर स्पष्टता की जरूरत है। कुछ नेताओं ने सुझाव दिया कि जब तक पार्टी का नया अध्यक्ष नहीं चुना जाता, राहुल गांधी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।

पंजाब संकट के बाद कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले जी-23 नेताओं के हालिया विद्रोह के संदर्भ में सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि वह एक पूर्णकालिक और व्यावहारिक कांग्रेस अध्यक्ष हैं।

इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा, “मैंने हमेशा स्पष्टता की सराहना की है। मीडिया के माध्यम से मुझसे बात करने की कोई जरूरत नहीं है। तो आइए हम सभी एक स्वतंत्र और ईमानदार चर्चा करें। लेकिन इस कमरे की चारदीवारी के बाहर जो बात होनी चाहिए, वह सीडब्ल्यूसी का सामूहिक निर्णय है।”

सोनिया गांधी ने कहा, “पिछले दो वर्षों में बड़ी संख्या में हमारे सहयोगियों, विशेष रूप से युवाओं ने पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को लोगों तक ले जाने में नेतृत्व की भूमिका निभाई है– चाहे वह किसानों का आंदोलन हो, महामारी के दौरान राहत का प्रावधान हो, युवाओं और महिलाओं से जुड़े चिंता के विषय पर प्रकाश डालना हो, या दलितों-आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, मूल्य वृद्धि और सार्वजनिक क्षेत्र की तबाही से जुड़े मामले सामने लाना हो।”

कांग्रेस कार्यसमिति ने शनिवार को करीब पांच घंटे की अपनी बैठक में फैसला किया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अगले साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा।

अंबिका सोनी ने एएनआई को बताया कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में सभी की राय थी कि राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनना चाहिए। हालांकि इस बात पर भी सहमति बनी कि फैसला उन्हीं पर निर्भर है। अंबिका सोनी ने कहा, “सभी ने एकमत सेसहमति व्यक्त की, वह (राहुल गांधी) (पार्टी अध्यक्ष) बनेंगे या नहीं। सभी की राय है कि राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनना चाहिए।”

राहुल गांधी ने 2019 के आम चुनाव के बाद कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष हैं।











Source link

  • Tags
  • Congress cwc
  • CWC meeting
  • Rahul Gandhi
  • Rahul Gandhi At CWC Meet
  • Rahul Gandhi congress president
  • will consider becoming Congress president
Previous articleEye Care: जिन लोगों की आंख से पानी आता है, उन्हें करना चाहिए ये काम, तुरंत मिलने लगेगा आराम
Next article25 हजार से कम में खरीदें Mi 11X 5G फोन, साथ में 18 हजार तक का एक्सचेंज ऑफर का उठायें फायदा
RELATED ARTICLES

CWC Meeting: सोनिया गांधी की बागियों को दो टूक, ‘मैं ही हूं पार्टी की फुल टाइम प्रेसिडेंट’, सितंबर 2022 में हो सकता है चुनाव

Global cases of corona increased to 24 crores | दुनियाभर में कुल 24 करोड़ लोग हुए संक्रमित, 48 लाख से ज्यादा लोगों की हुई...

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे का केंद्र पर हमला, कहा- हम ED और CBI से नहीं डरते

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

25 हजार से कम में खरीदें Mi 11X 5G फोन, साथ में 18 हजार तक का एक्सचेंज ऑफर का उठायें फायदा

Eye Care: जिन लोगों की आंख से पानी आता है, उन्हें करना चाहिए ये काम, तुरंत मिलने लगेगा आराम