Jobs
oi-Pallavi Kumari
नई दिल्ली, 14 दिसंबर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित की जाएगी। सीटीईटी एडमिट कार्ड को ctet.nic.in पर जारी किया किया गया है, इसे अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड भी किया जा सकता है। परीक्षा की सही तारीख और शिफ्ट के बारे में उम्मीदवारों एडमिट कार्ड पर अच्छे से देख सकते हैं। पहली शिफ्ट 9:30 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी। वहीं दोपहर की सेकेंड शिफ्ट 2:30 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।
कैसे करें सीटीईटी 2021 का एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सीटीईटी 2021 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: ctet.nic.in के होमपेज पर, ”डाउनलोड प्रीमिट कार्ड सीटीईटी दिसंबर 2021” पर क्लिक करें।
स्टेप 3: डिटेल्स के साथ लॉग इन करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: एडमिट कार्ड की जांच करें और डाउनलोड करें।
इस साल, बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न बदल दिया है। कम तथ्यात्मक ज्ञान और अधिक वैचारिक समझ, आवेदन, समस्या-समाधान, तर्क और महत्वपूर्ण सोच का आकलन करने के लिए प्रश्न पत्र विकसित किए जाएंगे। सीटीईटी परीक्षा की तैयारी करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर मिल जाएगी।
सीबीएसई ने सिक्योरिटी रीजन की वजह से एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले जारी किए हैं। असल में राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा को पेपर लीक को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया है।
English summary
ctet final admit card 2021 released at ctet.nic.in. know how to download