Jobs
oi-Pallavi Kumari
नई दिल्ली, 06 दिसंबर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, सीटीईटी 2021 का एडमिट कार्ड आज 6 दिसंबर 2021 को जारी हो सकता है। हालांकि एडमिट कार्ड जारी करने अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक और विश्लेषण के अनुसार उम्मीद की जा रही है कि एडमिट कार्ड आज जारी किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इसे जारी होने के बाद ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
सीटीईटी 2021 एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से करीब 2 हफ्ते पहले जारी किया जाएगा। परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित होने वाली है। परीक्षा शुरू होने में मुश्किल से 10 दिन बचे हैं, उम्मीदवार बेसब्री से एडमिट टिकट का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। उम्मीदवारों को अपडेट के लिए ctet.nic.in वेबसाइट देखना होगा।
केंद्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली सीटीईटी 2021 के लिए परीक्षा देशभर के 300 सेंटरों पर आयोजित की जाएगी। सीटीईटी 2021 के लिए 19 सितंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके अलावा 25 अक्टूबर 2021 आवेदन की अंतिम तारीख थी।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सीबीएसई द्वारा परीक्षा पर सूचना बुलेटिन में भी उल्लेख किया गया है कि प्रवेश पत्र दिसंबर 2021 के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। सीबीएसई ने कहा है कि सीटीईटी 2021 दो पेपर- पेपर I और पेपर-II के लिए आयोजित किया जाएगा। परीक्षा कुल 2.5 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।
कक्षा 1 से 5वीं तक का शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को पेपर 1 की परीक्षा देनी होती है। वहीं कक्षा 1 से 8वीं तक शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को पेपर 2 की परीक्षा देनी होती है। दोनों पेपर में कुल 150 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का समय भी 150 मिनट का होगा।
English summary
CTET 2021 Admit Card release today on ctet.nic.in, check latest update