Jobs
oi-Akarsh Shukla
नई दिल्ली, 16 दिसंबर। आज यानी गुरुवार से शुरू हुई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में तकनीकी खराबी के कारण कई छात्र अपनी परीक्षा पूरी नहीं कर सके। परीक्षा को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार टीसीएस-आईओएन, टीसीएस के परीक्षा संचालन और मूल्यांकन विंग ने स्वीकार किया है कि पहले दिन की परीक्षा में, अप्रत्याशित तकनीकी मुद्दों ने पहली पाली में कुछ स्थानों पर संचालन को प्रभावित किया। नतीजतन, प्रभावित स्थानों में उम्मीदवार परीक्षा पूरी नहीं कर सके।
तकनीकी खराबी के चलते दूसरी पाली की परीक्षा रद्द करनी पड़ी। यह पहली बार था जब सीटीईटी ऑनलाइन मोड में हुआ था। सीबीएसई ने ऑनलाइन परीक्षा कराने का जिम्मा टीसीएसआईओएन को दिया था। सीबीएसई ने पहले कहा था कि परीक्षाएं ‘शिक्षण पेशे में प्रवेश करने वाले उम्मीदवार की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए’ ऑनलाइन हुई थीं। इसमें कहा गया है कि ऑनलाइन मोड शिक्षकों को नए जमाने की शिक्षण तकनीकों के लिए प्रेरित करेगा, कंप्यूटर साक्षरता को बढ़ावा देगा, प्रिंटिंग पेपर आदि की बर्बादी को रोकेगा।
यह भी पढ़ें: Jobs News: UIDAI में असिस्टेंट मैनेजर के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
16 दिसंबर की CTET शिफ्ट 2 और 17 दिसंबर की दोनों शिफ्ट स्थगित हैं, 20 दिसंबर से शुरू होने वाली सभी शिफ्ट डेटशीट के मुताबिक ही होंगे। स्थगित शिफ्ट के लिए परीक्षा की नई तारीख अभी जारी नहीं की गई है। टीसीएस आईओएन ने कहा, ‘हम इन मुद्दों को पूरी तरह से समझने और जल्दी से हल करने के लिए काम कर रहे हैं। टीसीएस आईओएन देश भर में बेहतर उम्मीदवार अनुभव प्रदान करने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि परीक्षा सुरक्षित और समावेशी तरीके से आयोजित की जाती है, हमें उम्मीदवारों को हुई असुविधा के लिए खेद है।’
English summary
Technical glitch in the first online exam of CTET December 16-17 postponed
Story first published: Thursday, December 16, 2021, 22:14 [IST]