नई दिल्ली. आखिरकार लगातार 4 मुकाबले हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2022 में पहली जीत मिली. चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रन से शिकस्त दी. यह जीत टीम के लिए जितना जरूरी थी, उससे कहीं ज्यादा कप्तान रवींद्र जडेजा के लिए थी. क्योंकि 4 हार के बाद लगातार जडेजा की कप्तानी पर दिग्गज सवाल खड़े कर रहे थे. ऐसे में इस जीत से उन्होंने भी राहत की सांस ली है. जडेजा ने बतौर कप्तान पहली जीत अपनी पत्नी रिवाबा के नाम समर्पित की.
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की पहली जीत के बाद कहा, यह बतौर कप्तान मेरी पहली जीत है. मैं इसे अपनी पत्नी को सर्मपित करना चाहता हूं. क्योंकि पहली जीत हमेशा ही खास होती है. पिछले 4 मुकाबलों में हम लाइ पार नहीं कर पाए थे. लेकिन इस बार एक टीम के तौर पर हम अच्छा खेले. बैटिंग यूनिट ने अच्छा प्रदर्शन किया. रॉबिन और शिवम ने शानदार बल्लेबाजी की. गेंदबाजों ने भी बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई.
मुझ पर टीम मैनेजमेंट का कोई दबाव नहीं: जडेजा
यह चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2022 के 5 मैच में पहली जीत है और बतौर कप्तान भी जडेजा की पहली जीत. यह पूछे जाने पर कि क्या ड्रेसिंग रूम के अंदर से दबाव था, जडेजा ने इस तरह की किसी भी बात से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, “हमारे ओनर और प्रबंधन मुझ पर कभी दबाव नहीं डालते. एक कप्तान के रूप में, मैं अब भी सीनिय खिलाड़ियों से राय मशविरा लेता हूं. बेशक, माही भाई हैं. मैं अभी भी सीख रहा हूं और हर मैच के साथ मैं और बेहतर होने की कोशिश कर रहा हूं. हमारे ड्रेसिंग रूम में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और यह टीम के काम आता है. हम परिस्थितियों से जल्दी नहीं घबराते हैं.हमें लय मिल गई है. अब आगे के मुकाबलों में इसे बरकरार रखने की कोशिश करेंगे.”
IPL 2022: सरफराज खान को KKR के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नहीं दिया, फिर भी कोच पोंटिंग ने दी बधाई
चेन्नई के बल्लेबाजों ने 17 छक्के उड़ाए
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 216 रन बनाए थे. यह इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है. चेन्नई की पारी में रिकॉर्ड 17 छक्के लगे. चेन्नई की तरफ से शिवम दुबे ने 46 गेंद में नाबाद 95 और रॉबिन उथप्पा ने 50 गेंद में 88 रन की पारी खेली. इसके जवाब में आरसीबी की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 23 रन से हार गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai super kings, Csk vs rcb, IPL 2022, Ms dhoni, Ravindra jadeja