Ravindra Jadeja
आईपीएल 2022 में आज सीएसके और एलएसजी के बीच मैच खेला जा रहा है। मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत लिया और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अभी तक जितने भी कप्तानों ने टॉस जीता है, पहले गेंदबाजी का ही फैसला किया है। बड़ी बात ये है कि जो टीम बाद में बल्लेबाजी कर रही है, वो मैच भी अपने नाम कर रही है। एक मैच छोड़कर यही देखने के लिए मिला है। इस बीच जब टॉस के लिए दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर थे और सीएसके के कप्तान टॉस हार गए तो रविंद्र जडेजा ने कहा भी कि अगर वे टॉस जीतते तो वे भी पहले गेंदबाजी का ही फैसला करते। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अब हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं तो बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगे।
बता दें कि सीएसके और एलएसजी अपना पहला मैच खेल चुकी हैं और हार भी चुकी हैं। आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में अभी तक इन दोनों का खाता नहीं खुला है। इतना तो तय है कि आज एक टीम का तो खाता खुल जाएगा, वहीं दूसरी टीम को दो अंक लेने के लिए अभी भी इंतजार करना होगा। रविंद्र जडेजा आईपीएल के पहले में पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आए थे, अब वे दूसरे मैच में कप्तानी कर रहे हैं। लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही है और ये उसका दूसरा ही मैच है। केएल राहुल के पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है और वे पंजाब किंग्स के कप्तान रहे हैं, लेकिन इस बार लखनऊ सुपर जाएंट्स की कप्तानी कर रहे हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, एविन लुइस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, एंड्रयू टाई, दुश्मांता चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान
चेन्नई सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस , तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी