Friday, October 15, 2021
HomeखेलCSK vs KKR: धोनी ने टपकाए वेंकटेश अय्यर के 2-2 कैच, सीएसके...

CSK vs KKR: धोनी ने टपकाए वेंकटेश अय्यर के 2-2 कैच, सीएसके को चुकानी पड़ सकती है कीमत


Image Source : IPLT20.COM
Dhoni drops Venkatesh Iyer’s 2-2 catch, CSK may have to pay the price CSK vs KKR

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गिनती दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर में होती है। धोनी विकेट के पीछे से गेम चलाना तो जानते हैं साथ ही उनकी  मुस्तैदी की दुनिया दीवानी है। मगर आईपीएल 2021 के फाइनल में जब धोनी ने वेंकटेश अय्यर के दो कैच छोड़े तो हर कोई हैरान रह गया। जी हां, धोनी की इस गलती की कीमत अब चेन्नई सुपर किंग्स को चुकानी पड़ सकती है। (CSK vs KKR LIVE CRICKET SCORE)

धोनी ने पहला कैच तब छोड़ा जब वेंकटेश का खाता भी नहीं खुला था। पारी के दूसरे ओवर में हेजलवुड की गेंद पर अय्यर पीछे हटकर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, मगर गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेट के पीछे धोनी के पास गई। धोनी अपनी ओर आ रही गेंद का अंदाजा नहीं लगा पाए और उन्होंने कैच टपका दिया।

दूसरी कैच धोनी ने 5वें ओवर की पांचवी गेंद पर छोड़ा। यह कैच थोड़ा कठिन था। वेंकटेश शार्दुल ठाकुर की इस गेंद पर भी बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, मगर वह गेंद की गति को पढ़ नहीं पाए। गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए धोनी के ऊपर से जा रही थी। धोनी ऊंची कूद लगाकर गेंद तक पहुंचने में तो कामयाब रहे, लेकिन वह गेंद को पकड़ नहीं पाए।

वेंकटेश अय्यर फाइनल में मिले इन दो जीवनदानों को बड़े अवसर में बदलने में कामयाब रहे और उन्होंने महज 31 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया।

बात मुकाबले की करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डुप्लेसिस के अर्धशतक की मदद से 192 रन बनाए थे। केकेआर ने इसके सामने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 88 रन बना लिए हैं।





Source link

RELATED ARTICLES

IPL 2021 Final CSK vs KKR: राहुल त्रिपाठी हुए चोटिल, कोलकाता की बढ़ी मुश्किलें

CSK vs KKR IPL 2021 Final: माइकल वॉन ने इस टीम को बताया आज का विजेता, मैन ऑफ द मैच का भी लगाया अनुमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular