Thursday, January 13, 2022
HomeगैजेटCryptocurrency मार्केट में आया ‘एलियन शीबा इनु’, एक दिन में देखा 500...

Cryptocurrency मार्केट में आया ‘एलियन शीबा इनु’, एक दिन में देखा 500 प्रतिशत का उछाल


क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट में एक नई मीम कॉइन की चर्चा है। नाम है- एलियन शीबा इनु (ASHIB)। कॉइन का नाम सुनकर ऐसा लगता है कि यह सिक्‍का शीबा इनु से प्रेरित है। इस अनजान क्रिप्‍टो टोकन की वैल्‍यू में पिछले एक सप्ताह में 1344% की बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि ऐसे कई केस सामने आए हैं, जिनमें शुरुआत में क्रिप्‍टो असेट्स की पॉपुलैरिटी में उछाल आया। फ‍िर उनमें से कुछ पोंजी स्‍कीम बन गईं। उनके निवेशकों को हजारों डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा। 

एलियन शीबा इनु, क्रिप्टो टोकन के रूप में बेहद नया है। इसमें कोई घोटाला है, ऐसा फ‍िलहाल नहीं कहा जा सकता। इस कॉइन के बारे में ज्‍यादा जानकारी भी उपलब्‍ध नहीं है। ध्‍यान देने वाली बात यह भी है कि इस क्रिप्‍टो टोकन ने जो रफ्तार देखी थी, वह पिछले 48 घंटों में एक तरह से ठहर सी गई है। 

CoinGecko के अनुसार, एलियन शीबा इनु के वैल्‍यू में 9 जनवरी को एक ही दिन में 500 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी। उससे पहले यह करेंसी रिकॉर्ड निचले स्‍तर पर ट्रेडिंग कर रही थी और अचानक इसकी वैल्‍यू बढ़ गई। हालांकि तब से इसके मुनाफे में धीरे-धीरे गिरावट आई है, लेकिन पिछले सात दिनों में इस करेंसी में 1300 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखी जा रही है। 

एलियन शीबा इनु वेबसाइट का दावा है कि उसके डेवलपर्स ‘तीन फ्लैगशिप यूटिलिटी प्रोजेक्‍ट्स’ पर काम कर रहे हैं। यह प्ले-टू-ईयर गेम के लिए नॉन फंजिबल टोकन (NFT) कैरेक्‍टर का एक कलेक्‍शन है। इस कॉइन को पिछले साल नवंबर में जारी किया गया था। बहुत सारे एक्सचेंजों पर इसका कारोबार अभी नहीं होता है। 574,803 डॉलर (लगभग 4.2 करोड़ रुपये) के बाजार पूंजीकरण के साथ यह कॉइन CoinMarketCap पर 3,673वीं रैंक पर काबिज है।

इसी तरह से पिछली बार हमने एक नई क्रिप्टोकरेंसी को आसमान छूते हुए देखा था, लेकिन निवेशकों को उस करेंसी ने तगड़ा झटका दिया। नवंबर 2021 की शुरुआत में नेटफ्लिक्स सीरीज ‘स्क्विड गेम’ से प्रेरित SQUID क्रिप्टोकरेंसी ने 99.99 प्रतिशत की गिरावट के बाद एक घोटाले की आशंका को जन्‍म दिया। SQUID क्रिप्टोकरेंसी ने भी एक दिन में 600 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की थी, जिसके बाद अनजान क्रिएटर 3.3 मिलियन डॉलर (लगभग 22 करोड़ रुपये) लेकर गायब हो गए। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • alien shiba inu
  • alien shiba inu price
  • ashib
  • cryptocurency
  • cryptocurrecny news
  • meme coin
  • new crypto token
  • एलियन शीबा इनु
  • एलियन शीबा इनु प्राइस
  • एशिब
  • एशीब
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • क्रिप्टोकरेंसी न्यूज
  • न्‍यू क्रिप्‍टो टोकन
  • मीम कॉइन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular