Sunday, December 19, 2021
HomeगैजेटCrypto स्‍कैम इस वर्ष 81% बढ़े, इनवेस्टर्स के साथ हुई 58,697 करोड़...

Crypto स्‍कैम इस वर्ष 81% बढ़े, इनवेस्टर्स के साथ हुई 58,697 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी


क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया के लिए साल 2021 काफी अहम रहा है। एक ओर जहां बड़ी संख्‍या में लोगों ने क्रिप्‍टोकरेंसी में निवेश करना शुरू किया, वहीं क्रिप्‍टो स्‍कैम भी पूरे साल सुर्खियों में रहा। एक हालिया रिपोर्ट में रिसर्च फर्म Chainalysis ने खुलासा किया कि इस साल निवेशकों के साथ 7.7 बिलियन डॉलर (लगभग 58,697 करोड़ रुपये) से ज्‍यादा के क्रिप्‍टोकरेंसी घोटाले हुए। घोटाले का सबसे आम रूप क्लासिक रग पुल classic rug pull था, जहां डि‍वेलपर्स एक स्‍कैम प्रोजेक्‍ट लॉन्‍च करते हैं। उसमें निवेशकों को फंसाते हैं और खुद बच निकलते हैं। 

ब्लॉकचेन डेटा प्लेटफॉर्म Chainalysis ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि 2020 के मुकाबले इस साल क्रिप्टो स्‍कैम में 81 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें सबसे ज्‍यादा रग पुल rug pull थी। 

कुल मिलाकर रग पुल ने इस साल पीड़ितों से 2.8 बिलियन डॉलर (लगभग 21,333 करोड़ रुपये) से अधिक मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी हथिया ली। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि “डीसेंट्रलाइज्‍ड फाइनैंस (DeFi) में रग पुल सबसे ज्‍यादा देखा जाता है। इसमें डिवेलपर्स चुपचाप लिक्विडिटी पूल से फंड्स निकालते हैं। टोकन की वैल्‍यू को जीरो पर भेजते हैं और गायब हो जाते हैं।  

डीसेंट्रलाइज्‍ड फाइनैंस (DeFi) में रग पुल दूर-दूर तक फैला है, क्‍योंकि ब्‍लॉकचेन पर नए टोकन बनाना आसान और सस्‍ता है, जिन्‍हें कोड ऑडिट के बिना DeFi पर लिस्‍ट कर दिया जाता है। 

उदाहरण के लिए, नवंबर में “Squidgame Cash” या “SQUID” नाम की एक नई क्रिप्टोकरेंसी के 99.99 प्रतिशत तक क्रैश होने के बाद उसे “रग पुल्‍ड” कर लिया गया था। 

माना जाता है कि स्कैमर्स ने इस प्रोजेक्‍ट से 3.3 मिलियन डॉलर (लगभग 22 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। इस मामले में जांच अभी जारी है।

हालांकि हाल के दिनों में किसी एक निवेशको को टारगेट करने वाले क्रिप्टो स्‍कैम्‍स की संख्या में कमी आई है। पिछले साल के 10.7 मिलियन स्‍कैम्‍स के मुकाबले यह संख्या घटकर 4.1 मिलियन हो गई है। 

Chainalysis ने क्रिप्टोकरेंसी स्कैमर्स की मनी लॉन्ड्रिंग रणनीतियों का भी अनुमान लगाया है। बताया है कि साल 2021 में चुराई गईं ज्‍यादातर क्रिप्टोकरेंसी मेनस्‍ट्रीम एक्सचेंजों पर समाप्त हो गईं।

इस महीने की शुरुआत में क्रिप्टो एक्सचेंज बिटमार्ट ने एक हैक अटैक में $196 मिलियन (लगभग 1,479 करोड़ रुपये) की क्रिप्टो संपत्ति खो दी। NewsRoomPost की एक रिपोर्ट के अनुसार, “1 इंच” नाम के एक डीसेंट्रलाइज्‍ड एक्सचेंज एग्रीगेटर का इस्‍तेमाल हैकर्स ने इस चुराई गई संपत्‍त‍ि को ईथर टोकन के बदले स्वैप करने के लिए किया था।

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular