Wednesday, January 12, 2022
HomeगैजेटCrypto सेक्‍टर को रेगुलेट करने के लिए ब्रिटेन की पार्लियामेंट ने बनाया...

Crypto सेक्‍टर को रेगुलेट करने के लिए ब्रिटेन की पार्लियामेंट ने बनाया एक्‍सपर्ट ग्रुप


डिज‍िटल करेंसी को रेग्‍युलेट करने के मकसद से ब्रिटेन (UK) ने लॉमेकर्स का एक इंडिपेंडेंट ग्रुप बनाया है। क्रिप्टो एंड डिजिटल असेट्स ग्रुप (Crypto and Digital Assets Group) नाम के इस समूह में संसद और हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य शामिल हैं। ग्रुप का मकसद डिजिटल असेट इंडस्‍ट्री के लिए नए नियम तैयार करना है, जो इनोवेशन को सपोर्ट करते हैं। इस ग्रुप में कई जाने-माने लोगों को जगह दी गई है। इनमें ब्रिटेन के पूर्व डिजिटल इकॉनमी मंत्री- एड वैजी, सांसद- हैरियट बाल्डविन और जेपी मॉर्गन के पूर्व एग्‍जीक्‍यूटिव शामिल हैं।

इस बारे में फाइनेंशियल टाइम्स से बात करते हुए स्कॉटिश नेशनल पार्टी (SNP) की सांसद लिसा कैमरन ने कहा कि इस सेक्‍टर के लिए हम एक महत्वपूर्ण समय में हैं, क्योंकि दुनियाभर के पॉलिसी मेकर्स अब क्रिप्टो के प्रति अपने दृष्टिकोण की समीक्षा कर रहे हैं। सोच रहे हैं कि इसे कैसे रेग्‍युलेट किया जाना चाहिए। 

वेस्टमिंस्टर ऑल-पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप (APPG) को डिजिटल असेट ट्रेड असोसिएशन CryptoUK का समर्थन हासिल है, जिसका कहना है कि यह ग्रुप क्रिप्‍टो इंडस्‍ट्री से जुड़ी पॉलिसी व रेग्‍युलेशन पर चर्चा करने वाले सांसदों, पॉलिसी मेकर्स और UK क्रिप्टो सेक्‍टर के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।
 

CryptoUK के मुताबिक, नया ग्रुप इस सेक्‍टर से जुड़ीं प्रमुख चुनौतियों का समाधान करेगा। एक रेग्‍युलेटरी फ्रेमवर्क तैयार करेगा, जो इनोवेशन और ग्रोथ का सपोर्ट करता हो साथ ही ‘कंस्‍यूमर प्रोटेक्‍शन’ और ‘इकॉनमिक क्राइम’ जैसे मुद्दों पर भी ध्‍यान देता हो। यह ग्रुप कंस्‍यूमर्स को ‘फ्रॉड और घोटालों से बचाने’, ‘विज्ञापन’, ‘फाइनेंशियल एजुकेशन’, ‘फाइनेंशियल सर्विसेज’, ‘इनोवेशन में UK की भूमिका’, ‘एनवायरनमेंटल इशू’ और ‘डिजिटल पेमेंट्स का भविष्य’ समेत कई टॉपिक्‍स के बारे में जानकारी लेगा। 

CryptoUK ने फाइनेंशियल टाइम्‍स को बताया कि ‘UK क्रिप्टो सेक्‍टर की स्थिति’, ‘फाइनेंशियल क्राइम’ और विज्ञापन से जुड़े मामलों की जांच भी यह ग्रुप करना चाहता है। ग्रुप यह भी देखेगा कि हाल के वर्षों में क्रिप्टो का डेवलपमेंट किस तरह रहा है। 

eToro और Crypto(dot)com जैसी कंपनियों का प्रतिनिधित्‍व करने वाले ट्रेड असोसिएशन ने कहा है कि ग्रुप बाकी देशों की अदालतों से आए फैसलों को भी देखेगा। खासतौर पर उन देशों की अदालतों के फैसले, जहां क्रिप्‍टो सेक्‍टर को रेग्‍युलेट करने के लिए कदम उठाए गए हैं। 
 





Source link

  • Tags
  • Britain
  • cryptocurency
  • expert group
  • UK
  • uk crypto regulating
  • uk parliament formed a crypto group
  • एक्‍सपर्ट ग्रुप
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • ब्रिटेन
  • यूके
  • यूके संसद क्रिप्‍टो ग्रुप
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular