Thursday, December 23, 2021
HomeगैजेटCrypto मार्केट में त्योहारी तेजी : Bitcoin, Cardano, Ripple, Dogecoin, Shiba inu...

Crypto मार्केट में त्योहारी तेजी : Bitcoin, Cardano, Ripple, Dogecoin, Shiba inu में उछाल


लगातार गिरावट दर्ज करने के बाद क्रिप्टोकरेंसी मार्केट क्रिसमस के नजदीक आते ही तेजी से रिकवरी की ओर बढ़ रहा है। इंडियन एक्सचेंज CoinSwitch Kuber पर Bitcoin बिटकॉइन 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,484 डॉलर (करीब 38.8 लाख रुपये) प्रति टोकन पर कारोबार कर रहा है। बीते दिनों में भारत में बिटकॉइन का निचला स्तर 50,000 डॉलर (लगभग 37.7 लाख रुपये) के निशान के आसपास रहा है। CoinMarketCap जैसे ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर दुनिया की इस सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी का मूल्य 49,255 डॉलर (लगभग 37.2 लाख रुपये) है।

Cardano, Ripple, Dogecoin, Shiba Inu और Polygon समेत ज्‍यादातर altcoins ने भी क्रिसमस से पहले अच्‍छा मुनाफा दर्ज किया है।

दूसरी ओर Ether ईथर को थोड़ा नुकसान देखना पड़ा है। Gadgets 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, बिटकॉइन के बाद यह दूसरी सबसे कीमती क्रिप्टोकरेंसी 4,230 डॉलर (लगभग 3 लाख रुपये) प्रति टोकन पर कारोबार कर रही है। ईथर ने 0.47 प्रतिशत का मामूली नुकसान दर्ज किया है और लगभग 4,000 डॉलर (लगभग 3 लाख रुपये) पर बना हुआ है। ईथर के साथ सिर्फ Tether, USD Coin और Bitcoin SV ने गिरावट देखी है। 

मार्केट में यह बदलाव डिजिटल असेट फंड में रिकॉर्ड 142 मिलियन डॉलर (करीब 1,073 करोड़ रुपये) के आउटफ्लो के प्रभाव से आया है। बीते कुछ दिनों में स्थिरता की वजह से क्रिप्टो मार्केट पर निवेशकों का विश्वास कम हो गया था।

इंडियन एक्सचेंज CoinDCX ने Gadgets 360 से कहा कि क्रिप्टो की मौजूदा म्यूट ट्रेडिंग एक्टिविटी इस इंडस्‍ट्री में कमी का नहीं, बल्कि एक परिपक्व सेक्‍टर होने का संकेत है।

क्रिप्टो से जुड़ी फर्मों ने इस साल ग्‍लोबल लेवल पर वेंचर कैपिटल फर्मों से 30 बिलियन डॉलर (लगभग 2,27,617 करोड़ रुपये) से अधिक की रकम जुटाई है, जो अबतक का सबसे बड़ा कलेक्‍शन है। 2018 में यह संख्या 8 अरब डॉलर (लगभग 60,704 करोड़ रुपये) थी।

देश में प्राइवेट क्रिप्‍टोकरेंसी को बैन करने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र में लाए जा रहे प्रस्‍तावित बिल को फ‍िलहाल रोक दिया गया है। इसके बाद भारत में भी क्रिप्‍टो स्‍पेस आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।  

CoinSwitch Kuber और UnoCoin जैसे इंडियन एक्सचेंजों ने ज्‍यादा से ज्‍यादा निवेशकों को जोड़ने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर नए क्रिप्टो असेट्स व फीचर पेश किए हैं।  
 



Source link

  • Tags
  • bitcoin price
  • cardano price
  • crypto market
  • cryptocurency trading
  • cryptocurrecny news
  • dogecoin
  • ripple
  • shiba inu coin price
  • कार्डेनो प्राइस
  • क्रिप्‍टोकरेंसी ट्रेडिंग
  • क्रिप्टो मार्केट
  • क्रिप्टोकरेंसी न्यूज
  • डॉजकॉइन
  • बिटकॉइन प्राइस
  • रिपल
  • शीबा इनु कॉइन प्राइस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular