Wednesday, March 2, 2022
HomeगैजेटCrypto पर कन्‍फ्यूजन दूर करेगी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, लॉन्‍च किया क्रिप्‍टो रिसर्च प्रोजेक्‍ट

Crypto पर कन्‍फ्यूजन दूर करेगी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, लॉन्‍च किया क्रिप्‍टो रिसर्च प्रोजेक्‍ट


क्रिप्‍टोकरेंसी (cryptocurrency) के क्षेत्र ने बीते दो साल में जबरदस्‍त तेजी देखी है। दुनियाभर के देशों की चिंताओं के बावजूद लोग इसमें निवेश कर रहे हैं। ऐसे में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने क्रिप्टोकरेंसी रिसर्च से जुड़े एक नए प्रोजेक्‍ट पर काम आगे बढ़ाया है। प्रोजेक्‍ट शुरू करने के लिए यह यूनिवर्सिटी दुनिया के कुछ टॉप बैंकिंग इंस्टिट्यूशंस और प्राइवेट कंपनियों के साथ सहयोग कर रही है। कैम्ब्रिज सेंटर फॉर अल्टरनेटिव फाइनेंस (CCAF) ने तेजी से बढ़ती डिजिटल असेट इंडस्‍ट्री से जुड़ी सारी जानकारी सामने लाने के मकसद से एक रिसर्च इनिशिएटिव शुरू किया है। कॉइनटेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, कैम्ब्रिज डिजिटल एसेट्स प्रोग्राम (CDAP) को 16 ऑर्गनाइजेशंस के साथ मिलकर शुरू किया गया है। 
 

ये ऑर्गनाइजेशन जुड़े हैं प्रोग्राम से 

इस प्रोग्राम में शामिल होने वालों में प्रोग्राम में शामिल होने वालों में बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स इनोवेशन हब और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसे सार्वजनिक संस्थान शामिल हैं। इसके साथ ही गोल्डमैन सैक्स जैसे बैंक, मास्टरकार्ड और वीजा जैसे वित्तीय दिग्गज और इनवेस्को जैसे प्रमुख एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड प्रोवाइडर्स भी प्रोग्राम से जुड़े हैं। 
कुछ और ऑर्गनाइजेशन की बात करें, तो ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट, दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर, अर्न्स्ट एंड यंग, फिडेलिटी, लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप और वर्ल्‍ड बैंक भी इसमें शामिल हैं।

CDAP प्रोग्राम का मकसद क्रिप्टोकरेंसी को लेकर लोगों के बीच संवाद कायम करना है, ताकि उन्‍हें इसकी पूरी जानकारी मिल सके। यह प्रोग्राम क्रिप्‍टो के पर्यावरण पर असर, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, डिजिटल असेट्स समेत तीन मुख्य क्षेत्रों पर केंद्रित होगा, इसमें स्‍टेबलकॉइंस, सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी और क्रिप्टोकरेंसी शामिल हैं। CCAF के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर ब्रायन झांग ने कहा कि कैम्ब्रिज डिजिटल एसेट्स प्रोग्राम का मकसद डेटा पर बेस्‍ड जानकारी देकर क्रिप्‍टोकरेंसी के बारे में अधिक स्‍पष्‍टता देना है। 

बात करें प्रमुख क्रिप्‍टाकरेंसी की मौजूदा वैल्‍यू की, तो मंगलवार को बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin price in India today) 10.6 प्रतिशत के प्रॉफिट के साथ $40,226 (लगभग 30 लाख रुपये) थी। अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज्स पर भी बिटकॉइन की कीमत बढ़ती नज़र आई। 13% से अधिक की बढ़त के साथ, CoinMarketCap और Binance सहित ग्लोबल एक्सचेंज्स पर बिटकॉइन की कीमत $43,024 (लगभग 32.4 लाख रुपये) के आसपास थी।

Gadgets 360 का क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर बताता है कि Ether 8.64 प्रतिशत के लाभ के साथ खुला, और खबर लिखे जाने तक, $3,012 (लगभग 2.25 लाख रुपये) पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज्स पर, ETH ने 11 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल की। ग्लोबल एक्सचेंज पर इसकी कीमत लगभग $2,908 (लगभग 2 लाख रुपये) थी। 
 



Source link

  • Tags
  • bitcoin
  • cambridge crypto programme
  • cambridge university
  • ccaf
  • cdap
  • crypto
  • cryptocurency
  • imf
  • World Bank
  • आईएमएफ
  • कैंब्रिज क्रिप्‍टो प्रोग्राम
  • कैंब्रिज यूनिवर्सिटी
  • क्रिप्टो
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • बिटकॉइन
  • वर्ल्ड बैंक
  • सीडीएपी
  • सीसीएएफ
Previous articleइस विटामिन की कमी से झड़ते हैं बाल, डाइट में जरूर करें शामिल
Next articleHAIR CARE TIPS: कमजोर बालों को जड़ से मजबूत बना देगी ये 1 चीज, हेयर हो जाएंगे काले, घने, लंबे, चमक भी आएगी
RELATED ARTICLES

Redmi Smart Band Pro Review: बजट में बेस्ट फिटनेस ट्रैकर?

Xiaomi लाएगी फोल्डेबल फोन में पॉपअप सेल्फी कैमरा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Hindi Cartoons for Kids 📷A Mystery Most Puzzling📷 हिंदी Kahaniya – Stories for children in Hindi |

Diet For Beard Growth: दाढ़ी बढ़ाने के लिए डाइट में इन चीजों को करें शामिल, लुक पर लोग होंगे फिदा

Redmi Smart Band Pro Review: बजट में बेस्ट फिटनेस ट्रैकर?