Sunday, January 30, 2022
HomeगैजेटCrypto ट्रेडिंग ऐप Robinhood जनवरी में रिलीज करेगा डिजिटल वॉलेट का बीटा...

Crypto ट्रेडिंग ऐप Robinhood जनवरी में रिलीज करेगा डिजिटल वॉलेट का बीटा वर्जन


यूएस-बेस्‍ड क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप रॉबिनहुड Robinhood ने खुलासा किया है कि उसके डिजिटल वॉलेट का बीटा वर्जन जनवरी 2022 में रिलीज किया जाएगा। रॉबिनहुड के हजारों यूजर्स इस प्‍लेटफॉर्म के डिजिटल वॉलेट के लॉन्‍च होने का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि डिजिटल वॉलेट के लिए अल्फा टेस्टिंग प्रोग्राम पूरा हो गया है। अमेरिका में अपने कस्‍टमर्स के लिए डिजिटल वॉलेट सर्विस शुरू करने की जानकारी रॉबिनहुड ने तीन महीने पहले दी थी। उसके बाद का यह पहला बड़ा डेवलपमेंट है।

एक ब्‍लॉग पोस्‍ट में रॉबिनहुड ने लिखा है कि 1.6 मिलियन से ज्‍यादा लोगों ने वॉलेट के लिए साइन अप किया है। हम जल्द से जल्द नए प्रोडक्‍ट्स को रोलआउट करने के लिए उत्सुक हैं। वॉलेट तैयार करना और हमारे लाखों कस्‍टमर्स को ब्लॉकचेन से जोड़ना एक बड़ा उपक्रम है।

इस वॉलेट की मदद से बिटकॉइन (Bitcoin), ईथर (Ether) और डॉजकॉइन (Dogecoin) समेत दूसरी क्रिप्टोकरेंसी को डिपॉजिट और विड्रॉल किया जा सकेगा। अमेरिका और दुनिया के बाकी देशों में क्रिप्टो से जुड़े साइबर क्राइम्‍स की बढ़ती तादाद के बीच रॉबिनहुड ने उसके वॉलेट में आईडेंटिटी वेरिफ‍िकेशन और ऑथेंटिकेशन जैसे सिक्‍योरिटी फीचर्स होने का दावा किया है।

ब्‍लॉग पोस्‍ट में कहा गया है कि क्रिप्टो लेनदेन के लिए अतिरिक्त सिक्‍योरिटी फीचर्स पेश किए जाएंगे। इनमें मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन शामिल है। रॉबिनहुड के मुता‍बिक, इससे यह जानने में आसानी होती है कि ट्रांसफर को यूजर ही पूरा कर रहा है। क्रिप्टो स्पेस 2021 में मुख्यधारा में आ गया, यह स्वीकार करते हुए रॉबिनहुड ने अपने सर्वे के बारे में बताया है। इसके मुताबिक, ज्‍यादातर लोग अभी भी क्रिप्टो की दुनिया से खुद को परिचित ही करा रहे हैं।

इस साल रॉबिनहुड ने कई नई सर्विसेज और फीचर्स पेश किए हैं। यूजर्स को उनके फेवरेट सिक्कों में नियमित रूप से निवेश करने की अनुमति देने के लिए 13 सितंबर को कंपनी ने एक सर्विस शुरू की थी। हालांकि इस प्‍लेटफॉर्म को डेटा ब्रीच का सामना भी करना पड़ा। 

अक्टूबर में एक अनधिकृत थर्ड पार्टी ने रॉबिनहुड के सर्वरों में सेंध लगाई। साइबर क्रिमिनल्‍स ने रॉबिनहुड के लाखों यूजर्स की पर्सनल डिटेल्‍स हासिल कर लीं। इसकी जांच शुरू की गई थी, लेकिन उसके नतीजों की अभी जानकारी नहीं है। 

रही बात रॉबिनहुड के डिजिटल वॉलेट बीटा वर्जन की, तो वह जनवरी के मध्य तक उपलब्ध कराया जाएगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • bitcoin
  • crypto trading app
  • cryptocurency
  • digital wallet
  • dogecoin
  • ether
  • robinhood
  • robinhood wallet
  • ईथर
  • क्रिप्‍टो ट्रेडिंग ऐप
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • डिजिटल वॉलेट
  • डॉजकॉइन
  • बिटकॉइन
  • रॉबिनहुड
  • रॉबिनहुड वॉलेट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular