एक ब्लॉग पोस्ट में रॉबिनहुड ने लिखा है कि 1.6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने वॉलेट के लिए साइन अप किया है। हम जल्द से जल्द नए प्रोडक्ट्स को रोलआउट करने के लिए उत्सुक हैं। वॉलेट तैयार करना और हमारे लाखों कस्टमर्स को ब्लॉकचेन से जोड़ना एक बड़ा उपक्रम है।
इस वॉलेट की मदद से बिटकॉइन (Bitcoin), ईथर (Ether) और डॉजकॉइन (Dogecoin) समेत दूसरी क्रिप्टोकरेंसी को डिपॉजिट और विड्रॉल किया जा सकेगा। अमेरिका और दुनिया के बाकी देशों में क्रिप्टो से जुड़े साइबर क्राइम्स की बढ़ती तादाद के बीच रॉबिनहुड ने उसके वॉलेट में आईडेंटिटी वेरिफिकेशन और ऑथेंटिकेशन जैसे सिक्योरिटी फीचर्स होने का दावा किया है।
ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि क्रिप्टो लेनदेन के लिए अतिरिक्त सिक्योरिटी फीचर्स पेश किए जाएंगे। इनमें मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन शामिल है। रॉबिनहुड के मुताबिक, इससे यह जानने में आसानी होती है कि ट्रांसफर को यूजर ही पूरा कर रहा है। क्रिप्टो स्पेस 2021 में मुख्यधारा में आ गया, यह स्वीकार करते हुए रॉबिनहुड ने अपने सर्वे के बारे में बताया है। इसके मुताबिक, ज्यादातर लोग अभी भी क्रिप्टो की दुनिया से खुद को परिचित ही करा रहे हैं।
इस साल रॉबिनहुड ने कई नई सर्विसेज और फीचर्स पेश किए हैं। यूजर्स को उनके फेवरेट सिक्कों में नियमित रूप से निवेश करने की अनुमति देने के लिए 13 सितंबर को कंपनी ने एक सर्विस शुरू की थी। हालांकि इस प्लेटफॉर्म को डेटा ब्रीच का सामना भी करना पड़ा।
अक्टूबर में एक अनधिकृत थर्ड पार्टी ने रॉबिनहुड के सर्वरों में सेंध लगाई। साइबर क्रिमिनल्स ने रॉबिनहुड के लाखों यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स हासिल कर लीं। इसकी जांच शुरू की गई थी, लेकिन उसके नतीजों की अभी जानकारी नहीं है।
रही बात रॉबिनहुड के डिजिटल वॉलेट बीटा वर्जन की, तो वह जनवरी के मध्य तक उपलब्ध कराया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।