Thursday, February 17, 2022
Homeमनोरंजन'Critics Choice Awards 2022: 'आर्या सीजन 2' से लेकर 'द फैमिली मैन...

Critics Choice Awards 2022: ‘आर्या सीजन 2’ से लेकर ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ को मिला बेस्ट सीरीज में नामांकन


Image Source : INSTAGRAM
Critics Choice Awards 2022

Highlights

  • ‘क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2022’ ने घोषित किए सीरीज और शॉर्ट फिल्मों के नामांकन
  • फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड में पूरे भारत से सभी भाषाओं और फॉर्मेट्स के फिल्म समीक्षक शामिल हैं।

मोशन कंटेंट ग्रुप, ग्रुपएम कंटेंट के निवेश, प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस के सहयोग और फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड व विस्टास मीडिया कैपिटल ने साथ मिल कर ‘क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स’ के चौथे संस्करण के लिए सीरीज और शॉर्ट फिल्मों के नामांकनों की अपनी बहुप्रतीक्षित सूची जारी कर दी है। 

फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड में पूरे भारत से सभी भाषाओं और फॉर्मेट्स के फिल्म समीक्षक शामिल हैं। ‘क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स’ भारतीय भाषाओं में निर्मित और वितरित की गईं शॉर्ट फिल्मों, वेब सीरीज और फीचर फिल्मों के कंटेंट और प्रदर्शन को परखेगी। चुने गए शॉर्ट फिल्म्स और वेब सीरीज की घोषणा आज की गई। शॉर्ट फिल्मों की श्रेणियों में बेस्ट निर्देशन, लेखन, अभिनेता, अभिनेत्री, छायांकन और फिल्म शामिल हैं। जबकि सीरीज की श्रेणी में  बेस्ट अभिनेता, अभिनेत्री, सहयोगी अभिनेता, सहयोगी अभिनेत्री, सीरीज और राइटिंग शामिल हैं।

मिथुन चक्रवर्ती को डिस्को डांसर बनाने वाले बप्पी लहरी को एक्टर का आखिरी सलाम!

फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड की चेयरपर्सन अनुपमा चोपड़ा ने कहा, “हम क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स के चौथे संस्करण के लिए नामांकनों की घोषणा करते हुए बहुत खुश हैं। यह मेरे लिए ख़ुशी की बात है कि हम सीरीज और शॉर्ट फिल्मों में पेश किए गए शानदार कंटेंट का मूल्यांकन कर रहे हैं।’’

ग्रुपएम मोशन कंटेंट ग्रुप, विस्टास मीडिया कैपिटल और फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड का ‘क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स’ (सीसीए) इंडस्ट्री अवॉर्ड समारोह है और यह सबसे अलग है क्योंकि यह कंटेंट की भाषा की परवाह किए बिना प्रत्येक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को पहचान दिलाने में मदद करता है।

ग्रुपएम साउथ एशिया के सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा, “साल दर साल भारत में उभर रहीं जुनून से भरी और अविश्वसनीय रचनात्मक प्रतिभाओं को देख कर हम आश्चर्य में हैं। कोविड से अनेक प्रकार की बाधाएं आईं और तबाही मची लेकिन इन सब के बावजूद कंटेंट और प्रतिभा की विशाल विविधता इस वर्ष उभरी और शॉर्टलिस्ट हो कर सामने आई है। यह सब दमदार कंटेंट का प्रमाण है। हम नामांकनों को पेश करने के लिए बहुत उत्साहित हैं और उनमें से प्रत्येक के लिए बेहद खुश हैं।”

क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2022’ को पूरे देश से साल 2021 में बनी और प्रदर्शित शॉर्ट फिल्मों और वेब सीरीज निर्माताओं की तरफ से भारी संख्या में आवेदन मिले।

क्या ‘दृश्यम’ से ज्यादा चालाक हो गया है ‘दृश्यम 2’ का ‘विजय’, मलयालम वर्जन ने तो रोंगटे खड़े कर दिए

विस्टास मीडिया कैपिटल के ग्रुप सीईओ और सह-संस्थापक अभयानंद सिंह ने कहा, “लॉकडाउन में सिनेमाघरों के बंद रहने से लोग घरों में ही सीमित रह गए और दिलचस्प मनोरंजन की आवश्यकता काफी बढ़ गई जिससे अच्छे कंटेंट की जरूरतों में तेजी से वृद्धि हुई। यह फिल्म निर्माताओं के काम को और कठिन बना देता कि अच्छे कंटेंट बनाने है और ‘सीसीए’ साल भर दर्शकों को बांधे रखने और लगातार कुछ नया करने के उनके प्रयासों को पहचान देता है। हम इस चौथे संस्करण का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं जिसमें कुछ बेहतरीन शैलियों और विषयों पर आधारित फिल्में शामिल हैं जो सभी भाषाओं और सीमाओं के पार व्यापक रूप से पहुंची हैं।’’

यह रही विभिन्न श्रेणियों के तहत नामांकन की सूची-

बेस्ट सीरीज-

  1. आर्या सीजन 2

  2. गुल्लक सीजन 2

  3. अमेज़न ओरिजिनल ’मुंबई डायरीज़ 26/11’

  4. टब्बर 

  5. अमेज़न ओरिजिनल ’द फैमिली मैन सीजन 2’

बेस्ट अभिनेता-

  1. पंकज त्रिपाठी-‘क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइंड क्लोज़्ड डोर्स’

  2. जमील खान-‘गुल्लक सीजन 2’ 

  3. गजराज राव-’रे’ 

  4. पवन मल्होत्रा-‘टब्बर’ 

  5. मनोज वाजपेयी-अमेज़न ओरिजिनल ’द फैमिली मैन सीजन 2’ 

बेस्ट अभिनेत्री-

  1. सुष्मिता सेन-‘आर्या  सीजन 2’

  2. अमृता सुभाष-‘बॉम्बे बेगम्स’ 

  3. शाहाना गोस्वामी-‘बॉम्बे बेगम्स’ 

  4. सुप्रिया पाठक कपूर-‘टब्बर’ 

  5. सामंथा प्रभु-अमेज़न ओरिजिनल ‘द फैमिली मैन सीजन 2’

 बेस्ट सहायक अभिनेता-

  1. अमित सियाल-‘महारानी’ 

  2. गगन अरोड़ा-‘टब्बर’

  3. परमवीर चीमा-‘टब्बर’

  4. शारिब हाशमी-अमेज़न ओरिजिनल ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ 

  5. उदय महेश-अमेज़न ओरिजिनल ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ 

 बेस्ट सहायक अभिनेत्री- 

  1. सुनीता राजवर-‘गुल्लक सीजन 2’

  2. कोंकणा सेन शर्मा-अमेज़न ओरिजिनल ‘मुंबई डायरीज़ 26/11’ 

  3. नुपूर नागपाल-‘टब्बर’ 

  4. देवदर्शिनी-अमेज़न ओरिजिनल ‘द फैमिली मैन सीजन 2’

  5. प्रियामणि-अमेज़न ओरिजिनल ‘द फैमिली मैन सीजन 2’

 बेस्ट लेखन-

  1. अपूर्व असरानी-‘क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइंड क्लोज़्ड डोर्स’

  2. पुनीत बत्रा, सौरभ खन्ना-‘कोटा फैक्ट्री सीजन 2’ 

  3. हरमन वडाला, संदीप जैन-‘टब्बर

  4. राज और डी.के, सुमन कुमार, सुपर्ण वर्मा-अमेज़न ओरिजिनल ‘द फैमिली मैन सीजन 2’

  5. प्रशांत नायर-‘ट्रिस्ट विद् डेस्टिनी’ 

शॉर्ट फिल्म्स के नामांकन-

बेस्ट फिल्म-

  1. बिट्टू 

  2. साइकिल

  3. अंतरवासना 

  4. माय मदर्स गर्लफ्रेंड 

  5. शिम्मी 

बेस्ट निर्देशक-

  1. करिश्मा देव दुबे-‘बिट्टू’

  2. देवाशीष मखीजा-‘चीपटाकाडुंपा’ 

  3. देवाशीष मखीजा-‘साइकिल’

  4. अभिनव सिंह-‘अंतरवासना’

  5. अंबिका पंडित-‘अंडर द वॉटर्स’ 

बेस्ट अभिनेता-

  1. एंथोनी अरुल प्रकाश-‘ए फादर्स गिफ्ट’

  2. लोचन बरसागड़े-‘कृष्णा छाया’

  3. उदय चंद्रा-‘मिंटगुमरी’

  4. राज अर्जुन-‘पीलीभीत’

  5. प्रतीक गांधी-‘शिम्मी’

बेस्ट अभिनेत्री-

  1. रानी कुमारी-‘बिट्टू’

  2. इप्शिता चक्रवर्ती सिंह-‘चीपटाकाडुंपा’ 

  3. भूमिसुता दास-‘साइकिल’

  4. शिवानी टंकसले-‘अंतरवासना’

  5. सुषमा देशपांडे-‘माय मदर्स गर्लफ्रेंड’

बेस्ट लेखन-

  1. करिश्मा देव दुबे-‘बिट्टू’

  2. देवाशीष मखीजा, इप्शिता चक्रवर्ती सिंह, भूमिका दुबे-‘चीपटाकाडुंपा’ 

  3. देवाशीष मखीजा-‘साइकिल’

  4. अभिनव सिंह-‘अंतरवासना’

  5. दिशा नोयोनिका रिंदानी, जय मेहता-‘शिम्मी’

बेस्ट छायांकन-

  1. रोहिन रवींद्रन नायर-‘चीपटाकाडुंपा’ 

  2. विवेकानंद दाखोरे, भूमिका दुबे, जैकी भावसार-‘साइकिल’

  3. अहान शेट्टी-‘जाइल्स टेल’

  4. तुहिन-‘ओपांग’ 

  5. नुसरत एफ. जाफरी-‘पीलीभीत’ 

 





Source link

  • Tags
  • aarya 2
  • bollywood
  • bollywood news
  • Choice Awards
  • Choice Awards 2022
  • Critics
  • Critics Choice Awards 2022
  • Ott Hindi News
  • Pankaj Tripathi
  • the family man 2
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Parveen Babi – Unsolved Mystery Life | एक खूबसूरत हसीना की अनसुनी कहानी | Biography In Hindi

​यहां की जा रही विभिन्न पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ OnePlus Nord CE 2 5G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, जानें खूबियां