नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) खत्म होते ही टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) का आगाज हो गया. क्रिकेट फैंस को अब वर्ल्ड कप में रोमांच देखने को मिलेगा. 18 अक्टूबर यानी सोमवार को आयरलैंड बनाम नीदरलैंड्स और नामीबिया बनाम श्रीलंका के बीच पहले राउंड ग्रुप ए का मुकाबला खेला जाएगा. जबकि अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, इंग्लैंड बनाम भारत, ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच वार्म अप मैच खेले जाएंगे.
ब्राजील बनाम अमेरिका की महिला टीमों के बीच आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका रीजन का पहला मैच खेला जाएगा. बांग्लादेश बनाम श्रीलंका की अंडर 19 टीम के बीच दूसरा यूथ वनडे मैच खेला जाएगा.
लीग में भी जारी खेल का रोमांच
इसके अलावा लीग्स में भी इस खेल का रोमांच जारी रहेगा. नेशनल क्रिकेट लीग में सोमवार को 4 मैच खेले जाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट एसोसिएशन चैंपियनशिप में आज 3 मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा क्वींसलैंड बनाम साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे शेफील्ड शील्ड मैच का आज चौथा और आखिरी दिन है. जबकि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले का दूसरा दिन है.
T20 World Cup: टीम इंडिया में धोनी की धाकड़ एंट्री, BCCI ने किया ग्रैंड वेलकम, देखें तस्वीरें
भारत और इंग्लैंड वार्म अप मैच पर नजर
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले वार्म अप मैच की बात करें तो दोनों के बीच दुबई के मैदान पर शाम 7.30 मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना दूसरा वार्म अप मैच खेलेगी और फिर 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करेगी. रविवार को टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबले की बात करें तो स्कॉटलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश को 6 रन से हरा दिया. इसके अलावा ओमान ने पापुआ न्यू गिनी पर 10 विकेट से जीत दर्ज की.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.